ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने 119 हेड मास्टरों को किया पटना तलब, सामने आई यह बड़ी वजह Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने 119 हेड मास्टरों को किया पटना तलब, सामने आई यह बड़ी वजह NEET student death : पलटीमार पटना पुलिस ? पहले निजी डाक्टर के बयान पर अड़ी रही, जब 'सुशासन' की भद्द पिटी तब जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की याद आई... NEET student death : पलटीमार पटना पुलिस ? पहले निजी डाक्टर के बयान पर अड़ी रही, जब 'सुशासन' की भद्द पिटी तब जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की याद आई... DMK MP Controversy: तमिलनाडु के सांसद दयानिधि मारन के खिलाफ बिहार की कोर्ट में मुकदमा, क्या है मामला? Bihar Expressway : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बिहार में बनेंगे 5 नए एक्सप्रेस-वे, मिलेगी 100 Km/h स्पीड लेकिन खर्च करने होंगे अधिक पैसे Patna Metro: पटना मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार, जंक्शन गोलंबर के पास अंडरग्राउंड स्टेशन की खुदाई शुरू; ट्रेन से उतरते ही मिलेगी सुविधा Patna Metro: पटना मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार, जंक्शन गोलंबर के पास अंडरग्राउंड स्टेशन की खुदाई शुरू; ट्रेन से उतरते ही मिलेगी सुविधा बिहार में मानवता हुई शर्मसार: छात्र को टक्कर मारने के बाद पलटा तेज रफ्तार पिकअप वैन, लाश के पास मछली लूटती रही भीड़ Bihar School News : 1 फरवरी से बिहार के सरकारी स्कूलों में बंद हो जाएगा यह काम, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

Bihar police encounter : सवालों के घेरे में बिहार पुलिस! अपराधियों को छोड़ दो बहनों को लगी गोली; पढ़िए क्या है पूरा सच

सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और चोरों की मुठभेड़ में दो बहनें घायल। पुलिस ने चोरी की सूचना पर की कार्रवाई, मामले की जांच जारी। जानिए पूरी खबर।

Bihar police encounter : सवालों के घेरे में बिहार पुलिस! अपराधियों को छोड़ दो बहनों को लगी गोली; पढ़िए क्या है पूरा सच

16-Jan-2026 12:50 PM

By First Bihar

Bihar police encounter : बिहार के सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी हुई। इस घटना में दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों का आरोप है कि यह गोली पुलिस की ओर से चली। मामला कोड़ी प्रकार गांव के पास का है, जहाँ घायल बहनों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है।


घायल बहनों की पहचान वकील कोहार की पुत्री नीतू कुमारी और अंजू कुमारी के रूप में की गई है। दोनों के पैर में गोली लगी है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि वह घटना के समय घर के पास थीं और अचानक हुई गोलीबारी में दोनों बहनें जख्मी हो गईं।


इस घटना का प्रारंभिक कारण चोरी की सूचना बताया जा रहा है। जिले के वीआईपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र में एक ट्रक सड़क दुर्घटना के कारण जब्त किया गया था। जब्त ट्रक से लगातार स्थानीय लोगों की शिकायत के अनुसार चोरी की घटनाएँ हो रही थीं। सूचना मिलने पर पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची।


पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी हुई। इस मामले को लेकर इलाके में चर्चा का विषय बना है कि गोली पुलिस की ओर से चली या चोरों की ओर से। घटना के तुरंत बाद सिवान के एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी।


भगवानपुर हाट थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि "चोरों ने पुलिस पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें दो युवतियों को गोली लगी है। बरामद गोली किसकी है, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस बल ने केवल अपनी सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवाबी कार्रवाई की थी।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मुठभेड़ अत्यधिक हिंसक रही और गोलीबारी की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोग सचाई जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस और चोरों की गोलीबारी के बीच उन्हें और उनकी सुरक्षा को खतरा महसूस हुआ।


घटना के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस लगातार जांच में जुटी है और सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है। घायल बहनों के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।


सिवान पुलिस का कहना है कि दो बहनों को लगी गोली की असलियत जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। उन्होंने सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


इस मुठभेड़ के कारण बसंतपुर और आस-पास के गांवों में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही यह स्पष्ट करेगी कि गोली किसकी ओर से चली और घायल बहनों को उचित इलाज मिले। सिवान गोलीबारी की यह घटना एक बार फिर जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मुद्दों को उजागर करती है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आए और आम नागरिकों का विश्वास कानून व्यवस्था में बना रहे।