ब्रेकिंग न्यूज़

नाबालिग से यौन शोषण मामले में कथावाचक श्रवण दास गिरफ्तार, दरभंगा SIT ने किया भंडाफोड़ मनरेगा का नाम बदलने का विरोध करने पर विपक्ष पर बरसे नित्यानंद राय, कहा..राम नाम से है कांग्रेस को दिक्कत PM Nerendra Modi: पूर्णिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का ट्रांजिट विजिट, बंगाल जाने के दौरान रूके; सीमांचल के विकास पर हुई अहम चर्चा PM Nerendra Modi: पूर्णिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का ट्रांजिट विजिट, बंगाल जाने के दौरान रूके; सीमांचल के विकास पर हुई अहम चर्चा Bihar Crime News: बिहार में महिला और उसके बॉयफ्रेंड समेत चार दोषियों को उम्रकैद का सजा, पति को दी थी खौफनाक मौत Bihar Crime News: बिहार में महिला और उसके बॉयफ्रेंड समेत चार दोषियों को उम्रकैद का सजा, पति को दी थी खौफनाक मौत जमुई में आग से झुलसकर दो मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत, खेल-खेल में हुआ हादसा NHAI Recruitment 2026: NHAI में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी जॉब; सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे NHAI Recruitment 2026: NHAI में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी जॉब; सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात: महिला की हत्या कर शव को मायके के दरवाजे पर लाकर फेंका, CCTV फुटेज आया सामने

समृद्धि यात्रा के दौरान बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, कहा..बिहार में रोजगार के लिए उद्योग और डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना

समृद्धि यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में उद्योग, डिफेंस कॉरिडोर, 24 घंटे बिजली, मुफ्त बिजली योजना और मजबूत कनेक्टिविटी के जरिए एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य रखा गया है।

bihar

17-Jan-2026 03:25 PM

By First Bihar

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज दूसरा दिन है। मोतिहारी पहुंचे सीएम नीतीश ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम नीतीश ने अलग-अलग स्टॉल का निरीक्षण किया। जीविका दीदियों के स्टॉल को देख सीएम नीतीश विशेष तौर पर खुश हुए। सीएम नीतीश ने मोतिहारी को करोड़ों के तोहफे दिए। समृद्धि यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में रोजगार के लिए उद्योग और डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की जा जाएगी। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बारे में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया गया है और अब एक करोड़ नौकरी और रोजगार का लक्ष्य है। इसके लिए राज्य में उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है। उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए बिहार में देश की सबसे अच्छी उद्योग नीति बनाई गई है। बिहार में उद्योग कॉरिडोर बनाया जा रहा है, इसके साथ ही रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बिहार में डिफेंस कॉरिडोर का भी निर्माण कराया जाएगा।


सम्राट चौधरी ने कहा- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार को बदलने का काम किया है। 2005 से पहले यहां सड़कें, बिजली, साफ पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब थी। पटना से मोतिहारी आने में सात से आठ घंटे लगते थे, लेकिन आज यह दूरी चार घंटे में तय हो रही है। बिहार में अब एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है। रक्सौल में एयरपोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है।


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ समृद्धि यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण पहुंचे। मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा-2005 से पहले शहरों में बमुश्किल चार से पांच घंटे ही बिजली मिलती थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार के हर गांव और शहर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। अब तो सरकार द्वारा 1 करोड़ 90 लाख परिवारों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। ये बदला हुआ बिहार है।


सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्वी चंपारण के कैथवलिया में विराट रामायण मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा सहस्र लिंगम स्थापित किया गया है। सरकार इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए चाहरदीवारी, सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कराएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए जनता ने जो जनादेश दिया है, उसके लिए सरकार आभारी है। मोतिहारी की जनता ने यहां 11 में से 10 सीटों पर एनडीए को आशीर्वाद दिया है। श्री चौधरी ने कहा सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी। समृद्धि यात्रा के माध्यम से समृद्ध बिहार की नींव को मजबूत किया जा रहा है।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कभी बिहार का बजट मात्र 6 हजार करोड़ रुपये हुआ करता था, लेकिन आज यह बढ़कर 3.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।  अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर, मोतिहारी में विराट रामायण मंदिर निर्माण के बाद अब सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां जानकी की जन्मस्थली पर भव्य जानकी मंदिर का निर्माण, कराया जा रहा है। बिहार में विकास के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण हो रहा है।