BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी
02-Jul-2025 08:38 AM
By First Bihar
Patna News: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर पुलिस ने कार से घूमकर बंद फ्लैट में चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी, खुशरूपुर के तनीतर गांव निवासी प्रद्युम उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के 2.12 लाख रुपये, लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात, पुराने नोट और चोरी में प्रयुक्त एक कार बरामद की गई है। वहीं, गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी जारी रखे हुए है। यह खुलासा सोमवार की है।
16 जून को शास्त्रीनगर के गोकुल पथ स्थित आरजे इंक्लेव फ्लैट नंबर 204 का ताला तोड़कर बदमाशों ने नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए थे। फ्लैट का निवासी परिवार इलाज के लिए चंडीगढ़ गया हुआ था, जिससे मौका पाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इसी प्रकार 28 जून की रात को दीघा-आशियाना रोड के रामनगरी मोड़ के पास स्थित वृंदावन गार्डेन अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट में भी नकदी और कीमती जेवर चोरी हो गए।
नगर पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने इस मामले में डीएसपी सचिवालय टू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी। जांच में सामने आया कि दोनों चोरी की घटनाएं एक ही शैली में हुई हैं और इन दोनों घटनाओं में चार बदमाश शामिल थे।
सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में देखा गया कि चारों बदमाश एक कार से आते और चोरी के बाद वापस जाते दिखे। इस कार की जांच के बाद पता चला कि यह कार खुशरूपुर के विक्की की है। पुलिस ने छापा मारकर विक्की को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी के आभूषण, नकदी और लगभग 84 हजार रुपये के पुराने नोट भी बरामद हुए हैं।
शास्त्रीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह ने बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और अब तक कई फ्लैटों को निशाना बनाया है। गिरोह की पहचान के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधि या अज्ञात व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि चोरी और अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
इस तरह की घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि बंद फ्लैट्स की सुरक्षा में सुधार की आवश्यकता है। अपार्टमेंट प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि वे सुरक्षा के लिए निगरानी व्यवस्था कड़ी करें और समय-समय पर सुरक्षा जांचें आयोजित करें।