ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

पटना जंक्शन समेत 60 स्टेशनों पर रेलवे की नई सुविधा, महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को अब मिलेगी राहत

रेलवे ने 60 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर में बने। पटना जंक्शन पर रेस्ट रूम भी बने। कुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, सुरक्षा बल तैनात। भीड़ के कारण भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द।

mahakumbh

19-Feb-2025 09:29 AM

By First Bihar

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए देशभर के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में पटना जंक्शन, दानापुर, आरा और बक्सर समेत बिहार के कई स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पटना जंक्शन के दोनों छोर महावीर मंदिर के पास और करबिगहिया की तरफ विशेष विश्रामालय बनाए गए हैं। वहीं दानापुर रेलवे स्टेशन पर भी होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। इससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी। 


महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था की है। दानापुर रेल मंडल ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और आरपीएफ जवानों की तैनाती की है। 


मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि होल्डिंग एरिया बनाने से प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को 18 और 19 फरवरी के लिए रद्द कर दिया है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।


राज्य सरकार ने यात्रियों से भीड़ कम होने तक कुंभ यात्रा स्थगित करने की अपील की है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीना ने कहा कि फिलहाल स्टेशनों पर अव्यवस्था की स्थिति है। ऐसे में संभव हो तो कुछ दिनों बाद यात्रा की योजना बनाएं।