ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

पटना जंक्शन समेत 60 स्टेशनों पर रेलवे की नई सुविधा, महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को अब मिलेगी राहत

रेलवे ने 60 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर में बने। पटना जंक्शन पर रेस्ट रूम भी बने। कुंभ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, सुरक्षा बल तैनात। भीड़ के कारण भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द।

mahakumbh

19-Feb-2025 09:29 AM

By First Bihar

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए देशभर के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में पटना जंक्शन, दानापुर, आरा और बक्सर समेत बिहार के कई स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पटना जंक्शन के दोनों छोर महावीर मंदिर के पास और करबिगहिया की तरफ विशेष विश्रामालय बनाए गए हैं। वहीं दानापुर रेलवे स्टेशन पर भी होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। इससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी। 


महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था की है। दानापुर रेल मंडल ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और आरपीएफ जवानों की तैनाती की है। 


मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि होल्डिंग एरिया बनाने से प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को 18 और 19 फरवरी के लिए रद्द कर दिया है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।


राज्य सरकार ने यात्रियों से भीड़ कम होने तक कुंभ यात्रा स्थगित करने की अपील की है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीना ने कहा कि फिलहाल स्टेशनों पर अव्यवस्था की स्थिति है। ऐसे में संभव हो तो कुछ दिनों बाद यात्रा की योजना बनाएं।