मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर
25-Jul-2025 09:49 AM
By First Bihar
PATNA: बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस होटल में पुलिस ने छापेमारी कर तीन लड़के और तीन लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पालीगंज में हुई कार्रवाई
पुलिस ने ये छापेमारी पटना जिले के पालीगंज में की है. पालीगंज नगर थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित होटल में छापेमारी की गई. पालीगंज के डीएसपी-1 राजीव चंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें यह इनपुट मिला था कि क्षेत्र के कुछ होटलों में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित हो रहा है। इस सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने एक टीम के साथ संदिग्ध होटल पर छापा मारा।
तीन कमरों में तीन जोड़े
पुलिस टीम को होटल के अलग-अलग कमरों में तीन युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। सभी को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
होटल संचालक फरार, मैनेजर गिरफ्तार
डीएसपी के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई की भनक मिलते ही होटल संचालक मौके से फरार हो गया, लेकिन होटल की देखरेख कर रहे मैनेजर राजकुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने होटल संचालक और मैनेजर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
दूसरे होटल संचालकों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद पालीगंज और आसपास के इलाके के अन्य होटल संचालकों में खौफ और हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस नेटवर्क से अन्य होटल भी जुड़े हुए हैं और क्या इस रैकेट का संचालन किसी बड़े गिरोह द्वारा किया जा रहा था।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे स्थानीय हैं या बाहरी राज्यों से लाए गए हैं। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। जांच के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।