मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
21-Feb-2025 05:24 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: हृदय रोग से जूझ रहे पटना औऱ आस-पास के इलाकों के रोगियों के लिए बड़ी खबर है. ना तो उन्हें पटना के प्राइवेट अस्पतालों में मोटी रकम चुकाने की जरूरत है औऱ ना ही सरकारी अस्पतालो की बदहाल व्यवस्था का सामना करना पड़ेगा. पटना के पास बिहटा में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हार्ट की जटिल सर्जरी शुरू हो गयी है. इस अस्पताल में आज दो जटिल ओपन हार्ट सर्जरी कर कम खर्च में मरीजों को नया जीवन दिया गया.
बता दें कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना जिले का सबसे बड़ा निजी मेडिकल कॉलेज है. इस संस्थान में अब ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गयी है और इसकी शुरूआत दो जटिल हार्ट सर्जरी से की गयी. दोनों सर्जरी पूरी तरह सफल रही, जिससे मरीजों को नया जीवन मिला.
अस्पताल प्रबंधन की ओऱ से दी गयी जानकारी के मुताबिक पहली सर्जरी 21 साल की युवती की हुई, जिसे माइट्रल स्टेनोसिस और एओर्टिक रिगर्जिटेशन की गंभीर समस्या थी. जिंदगी मौत से जूझ रही युवती को इस नाजुक मोड़ पर अस्पताल के CTVS विशेषज्ञों की टीम ने संभाला. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात डॉ. के.के. सिंह, डॉ. पुलक तोष, डॉ. रवि, के साथ साथ परफ्यूजनिस्ट दत्ता और प्रीति की टीम ने डबल वाल्व रिप्लेसमेंट (DVR) ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया. बेहतर सर्जरी के बाद मरीज की हृदय गति को फिर से सामान्य किया गया. ऑपरेशन के बाद, वह पूरी तरह स्वस्थ है और एक नए जीवन की शुरुआत कर रही है.
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दूसरी सर्जरी 62 वर्षीय महिला की हुई, जिन्हें डबल वेसल डिजीज (दो धमनियों में गंभीर रुकावट) से जूझना पड़ रहा था. उनके लिए कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग (CABG - ऑफ पंप) की गई, जिससे उनकी हृदय की रक्त आपूर्ति फिर से सुचारू हो गई. सर्जरी के बाद वे भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रबंध निदेशक कृष्णा मुरारी ने बताया कि उनकी कोशिश है कि ये अस्पताल गरीब मरीजों को बेहतर इलाज उपबल्ध कराये. गंभीर हृदय रोग से जूझ रहे दोनों मरीजों की सफल सर्जरी यह साबित करती है कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल उन्नत चिकित्सा तकनीकों और अत्यधिक अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञों के साथ हृदय रोगियों के लिए एक नई रोशनी बनकर उभरा है. वे दोनों मरीज स्वस्थ और सुरक्षित हैं, यह हम सभी के लिए गर्व और खुशी का विषय है. उन्होंने कहा कि NSMCH का मिशन सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि मरीजों को नया जीवन और एक नई आशा देना है.