मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर
22-Jul-2025 07:24 AM
By First Bihar
PATNA : जगदीप धनखड़ ने देश के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति थे, उनके अचानक इस्तीफा देने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि धनखड़ की जगह देश का 15वां उपराष्ट्रपति आखिर कौन बनेगा? संसद का मानसून सत्र चल रहा है। अगस्त महीने तक यह सत्र चलना है लेकिन इस दौरान उपराष्ट्रपति की कुर्सी खाली रहने से कई तरह की परेशानियों का सामना संसदीय प्रणाली को करना पड़ सकता है। देश में ऐसा पहली दफा हुआ है कि उपराष्ट्रपति की कुर्सी से किसी ने इस्तीफा दिया हो।
देश के अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए पूरी चुनावी प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। भारतीय संविधान के मुताबिक अगर राष्ट्रपति किसी कारण अपने पद पर नहीं रहते हैं तो उपराष्ट्रपति इस दायित्व का निर्वहन कर सकते हैं। लेकिन अगर उपराष्ट्रपति इस्तीफा देते हैं या किसी कारण पद पर नहीं रहते हैं तो निर्वाचन प्रक्रिया के बाद ही देश के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जा सकता है। ऐसे में देश के सामने यह सवाल इस वक्त बना हुआ है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? सियासी गलियारे में भी इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। राजस्थान से आने वाले जगदीश धनकर के इस्तीफा के बाद अचानक से बिहार की जमीन से आने वाले रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा खूब हो रही है। जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं और फिलहाल केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं। अति पिछड़ा तबके से आने वाले रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा सोशल मीडिया समेत राजनीतिक गलियारे में देश के अगले उपराष्ट्रपति के तौर पर अचानक से होने लगी है।
जगदीप धनखड़ बीजेपी से जुड़े थे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर उनकी भूमिका देश भर ने देखी। ममता सरकार के खिलाफ जिस तरह धनखड़ पश्चिम बंगाल में मुखर रहे उनकी चर्चा हर तरफ होती रही। बाद में उन्हें देश का 14वां राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल हुआ। लेकिन अब बिहार से आने वाले रामनाथ ठाकुर की चर्चा ने धनकर के इस्तीफा के चंद घंटे बाद ही जोर पकड़ ली है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर बीजेपी जेडीयू के किसी नेता को बैठने देगी? बीजेपी ऐसे संवैधानिक पद पर अपने संगठन से जुड़े किसी चेहरे को ही तरजीह देती आई है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इस लिहाज से भी रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा ने जोर पकड़ी है। लेकिन बीजेपी के लिए यह फैसला आसान नहीं होगा। संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में अगले उपराष्ट्रपति को लेकर तस्वीर साफ हो या फिर बीजेपी किसी अप्रत्याशित चेहरे को आगे कर सबको चौंका दे।