Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट नालंदा के गोइठवा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
22-Jul-2025 07:24 AM
By First Bihar
PATNA : जगदीप धनखड़ ने देश के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति थे, उनके अचानक इस्तीफा देने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि धनखड़ की जगह देश का 15वां उपराष्ट्रपति आखिर कौन बनेगा? संसद का मानसून सत्र चल रहा है। अगस्त महीने तक यह सत्र चलना है लेकिन इस दौरान उपराष्ट्रपति की कुर्सी खाली रहने से कई तरह की परेशानियों का सामना संसदीय प्रणाली को करना पड़ सकता है। देश में ऐसा पहली दफा हुआ है कि उपराष्ट्रपति की कुर्सी से किसी ने इस्तीफा दिया हो।
देश के अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए पूरी चुनावी प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। भारतीय संविधान के मुताबिक अगर राष्ट्रपति किसी कारण अपने पद पर नहीं रहते हैं तो उपराष्ट्रपति इस दायित्व का निर्वहन कर सकते हैं। लेकिन अगर उपराष्ट्रपति इस्तीफा देते हैं या किसी कारण पद पर नहीं रहते हैं तो निर्वाचन प्रक्रिया के बाद ही देश के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जा सकता है। ऐसे में देश के सामने यह सवाल इस वक्त बना हुआ है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? सियासी गलियारे में भी इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। राजस्थान से आने वाले जगदीश धनकर के इस्तीफा के बाद अचानक से बिहार की जमीन से आने वाले रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा खूब हो रही है। जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं और फिलहाल केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं। अति पिछड़ा तबके से आने वाले रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा सोशल मीडिया समेत राजनीतिक गलियारे में देश के अगले उपराष्ट्रपति के तौर पर अचानक से होने लगी है।
जगदीप धनखड़ बीजेपी से जुड़े थे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर उनकी भूमिका देश भर ने देखी। ममता सरकार के खिलाफ जिस तरह धनखड़ पश्चिम बंगाल में मुखर रहे उनकी चर्चा हर तरफ होती रही। बाद में उन्हें देश का 14वां राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल हुआ। लेकिन अब बिहार से आने वाले रामनाथ ठाकुर की चर्चा ने धनकर के इस्तीफा के चंद घंटे बाद ही जोर पकड़ ली है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर बीजेपी जेडीयू के किसी नेता को बैठने देगी? बीजेपी ऐसे संवैधानिक पद पर अपने संगठन से जुड़े किसी चेहरे को ही तरजीह देती आई है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इस लिहाज से भी रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा ने जोर पकड़ी है। लेकिन बीजेपी के लिए यह फैसला आसान नहीं होगा। संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में अगले उपराष्ट्रपति को लेकर तस्वीर साफ हो या फिर बीजेपी किसी अप्रत्याशित चेहरे को आगे कर सबको चौंका दे।