ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: सत्यदेव मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने मनाया स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन Patna News: सत्यदेव मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने मनाया स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार के इस ग्रीनफील्ड पुल परियोजना को मिली रफ्तार, जमीन अधिग्रहण की सभी बाधाएं हुईं दूर Bihar News: बिहार के इस ग्रीनफील्ड पुल परियोजना को मिली रफ्तार, जमीन अधिग्रहण की सभी बाधाएं हुईं दूर ONGC Gas Leak: ONGC प्लांट में गैस लीक के बाद जोरदार धमाका, भयंकर आग से अफरा-तफरी; इलाके को खाली कराया गया ONGC Gas Leak: ONGC प्लांट में गैस लीक के बाद जोरदार धमाका, भयंकर आग से अफरा-तफरी; इलाके को खाली कराया गया Patna Crime News: बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, पटना के Top10 अपराधियों में शुमार पिंटू गोप अरेस्ट Patna Crime News: बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, पटना के Top10 अपराधियों में शुमार पिंटू गोप अरेस्ट साइबर ठगों से सावधान: अकाउंट से 42 लाख किया गायब, परेशान कपड़ा दुकानदार ने सदमें में उठा लिया बड़ा कदम खतरे में बिहार के 335 छात्र-छात्राओं का भविष्य: DM ने दो प्रिंसपल को किया सस्पेंड, FIR दर्ज करने का आदेश; सामने आई बड़ी लापरवाही

Patna Metro : 3 से 25 जनवरी तक पटना के इन रास्तों पर ट्रैफिक बंद, जानें वैकल्पिक रूट और पूरा अपडेट

पटना मेट्रो निर्माण कार्य के कारण राजधानी में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। 3 से 25 जनवरी तक नहर रोड के एक हिस्से में तय समय पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, जिससे लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने होंगे।

Patna Metro : 3 से 25 जनवरी तक पटना के इन रास्तों पर ट्रैफिक बंद, जानें वैकल्पिक रूट और पूरा अपडेट

03-Jan-2026 12:28 PM

By First Bihar

Patna Metro : पटना मेट्रो परियोजना को लेकर राजधानी में काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में पटना के लोगों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है, जो खास तौर पर रोज़मर्रा के यातायात से जुड़े लोगों के लिए जानना जरूरी है। मेट्रो निर्माण कार्य के कारण 3 जनवरी से 25 जनवरी तक नहर रोड के एक प्रमुख हिस्से पर वाहनों का आवागमन आंशिक रूप से बंद रहेगा।


दरअसल, रूपसपुर फ्लाईओवर के नीचे से दीघा फ्लाईओवर तक नहर रोड के रूट पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गाड़ियों के चलने पर रोक लगाई गई है। यह व्यवस्था मेट्रो के अंडरग्राउंड टनल निर्माण और उससे जुड़े तकनीकी कार्यों के कारण लागू की गई है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह रोक अस्थायी है और तय समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, पटना मेट्रो के अंडरग्राउंड टनल के निर्माण के लिए बिजली की अंडरग्राउंड डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट किया जाना है। इसके तहत नहर के किनारे मोनो पोल लगाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में मेट्रो परिचालन के दौरान किसी तरह की तकनीकी या सुरक्षा समस्या न आए। इसी वजह से निर्माण कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।


पहले फेज में रूपसपुर नहर से बाएं पाटलिपुत्र स्टेशन की ओर जाने वाले रूट पर गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। हालांकि, दीघा की तरफ से पाटलिपुत्र स्टेशन जाने वाले रूट पर वाहन चलते रहेंगे। इससे एक तरफ यातायात पूरी तरह से ठप न हो और लोगों को आंशिक राहत मिल सके, इस बात का ध्यान रखा गया है।


जब निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा, तब दूसरे फेज में पाटलिपुत्र स्टेशन से दीघा फ्लाईओवर तक के रूट पर गाड़ियों का आवागमन रोका जाएगा। इस दौरान बेली रोड से पाटलिपुत्र स्टेशन तक वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी जाएगी। इस तरह प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन को इस तरीके से प्लान किया है कि शहरवासियों को कम से कम परेशानी हो।


यातायात प्रभावित होने की स्थिति में लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तय किए गए हैं। वाहन चालक गोला रोड होते हुए बेली रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा दानापुर कैंट के रास्ते सगुना मोड़ और बेली रोड, या फिर आशियाना-दीघा रोड होते हुए बेली रोड तक पहुंचा जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले रूट प्लान कर लें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।


पटना मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन की बात करें तो पटना जंक्शन से रुकनपुरा तक अंडरग्राउंड मेट्रो की लंबाई लगभग 10.54 किलोमीटर होगी। इस रूट पर पटना जंक्शन, विद्युत भवन, विकास भवन (सचिवालय), पटना जू, राजाबाजार और रुकनपुरा में अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जा रहे हैं। वहीं पाटलिपुत्र, आरपीएस, सगुना मोड़ और दानापुर के पास एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।


इसी बीच खेमनीचक मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से निर्माण कार्यों की तस्वीरें जारी कर यह संकेत दिया गया है कि स्टेशन को जल्द उद्घाटन के लिए तैयार किया जा रहा है। स्टेशन की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और निर्माण मानकों को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


वर्तमान में पटना मेट्रो का परिचालन आईएसबीटी से भूतनाथ तक करीब 4.50 किलोमीटर के रूट पर हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार, भूतनाथ के आगे खेमनीचक और मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन जनवरी के अंत तक संभव है। इसके बाद मेट्रो नेटवर्क का दायरा और बढ़ जाएगा।


भविष्य की योजनाओं के तहत मेट्रो को तीसरे फेज में बाइपास होते हुए मीठापुर एजुकेशन हब तक ले जाने की तैयारी है। फिलहाल बाइपास पर एलिवेटेड रूट को फाइनल करने का काम अंतिम चरण में है। दो स्थानों पर ज्वाइंट का काम और एलिवेटेड ट्रैक बिछाने का कार्य जारी है, जिसे छह से आठ महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पटना मेट्रो के विस्तार से आने वाले समय में राजधानी की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।