ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक

पटना के दागी मेयरपुत्र ने पुलिस को रोकने के लिए पैसे देकर जुटाई थी भीड़: खुद बिहार छोड़ कर भागा, वीडियो फुटेज देखकर पकड़े जायेंगे समर्थक

-पटना की मेयर के बेटे शिशिर कुमार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भीड़ जुटाई और पैसे बांटे। पुलिस पहुंची तो समर्थकों ने हंगामा किया, इसी बीच शिशिर फरार हो गया। अब बिहार से भागकर नेपाल छिपने की आशंका है। पुलिस वीडियो फुटेज से उसकी मदद करने वालों की पहचान

Bihar

14-Jul-2025 05:10 PM

By First Bihar

PATNA: पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार की गुंडागर्दी को लेकर नये-नये खुलासे हो रहे हैं. अब ये जानकारी सामने आयी है कि जब पटना पुलिस शिशिर कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची थी तो उसने पैसे देकर भाड़े के लोग जुटाये थे. शिशिर को अपनी गिरफ्तारी की भनक लग चुकी थी. लिहाजा उसने पैसे देकर लोगों को तैयार कर रखा था. जैसे ही पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची, उसके भाड़े के लोग पुलिस का विरोध करने आ गये. इसी बीच शिशिर कुमार वहां से भाग निकला. शिशिर कुमार खुद तो भाग निकला, लेकिन उसके भाड़े के लोगों की पहचान की जा रही है. 


पटना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब शिशिर कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तो वहां पहले से ही लोगों को तैयार करके रखा गया था. जैसे ही पुलिस शिशिर के घर पहुंची, वैसे ही करीब एक सौ लोग वहां पहुंच गये और पुलिस को विरोध करने लगे. इसी बीच मौका देखकर शिशिर वहां से भाग निकला. 


वीडियो फुटेज देखकर भाड़े के लोगों की होगी पहचान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिशिर के घर गयी पुलिस को घेरने और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान की जा रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि शिशिर कुमार ने भीड़ जुटाने के लिए कितने पैसे खर्च किये थे. 


बिहार छोड़कर भागा शिशिर

पुलिस ने बताया कि है कि पटना की मेयर सीता साहू का बेटा शिशिर बिहार छोड़कर भाग गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस की स्पेशल टीम उसके ठिकाने का पता लगा रही है. आशंका ये भी जतायी जा रही है कि वह नेपाल भाग खड़ा हुआ है. 


हथियार के लाइसेंस रद्द होंगे

उधर, पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने आज मीडिया को बताया है कि  मेयर पुत्र और उसके प्राइवेट बॉडीगार्ड के हथियार का सत्यापन किया जा रहा है। दोनों के हथियार के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. शिशिर कुमार नगर निगम की बैठक में बिना किसी अधिकार के पहुंचा था. शिशिर और उसका बॉडीगार्ड नगर निगम की बैठक में हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे. 


सिर्फ नगर निगम की बैठक में ही नहीं बल्कि निगम के दफ्तर में भी शिशिर कुमार अपने हथियारबंद बॉडीगार्ड्स के साथ आकर कर्मचारियों-अधिकारियों को धमकाता था. नगर आयुक्त ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए शिशिर की एंट्री पर रोक लगा दिया था. अब पुलिस मेयर के बेटे पर अब ताबड़तोड़ ऐक्शन ले रही है।


नगर निगम की बैठक में की थी गुंडागर्दी

बता दें कि पटना में कुछ दिनों पहले नगर निगम की बैठक हुई थी। इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ था. नगर निगम बोर्ड की इस बैठक में मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर भी पहुंचा हुआ था. उसका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पार्षदों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ हाथापाई की थी. 


पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर की तीखी नोंकझोंक पार्षद विनय कुमार पप्पू, आशीष कुमार सिन्हा और इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी के साथ हुई थी। आरोप लगा था कि जब पार्षद इस बैठक का बहिष्कार कर बाहर जाने लगे थे तब विनय कुमार पप्पू और शिशिर के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. 


इसके बाद पटना के नगर आयुक्त ने विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार और जिलाधिकारी को भेजी थी. इसमें शिशिर कुमार की गुंडागर्दी की पूरी जानकारी दी गयी थी. नगर आय़ुक्त ने शिशिर कुमार की निगम के कार्यालय, बैठक और कार्यक्रमों में एंट्री पर रोक लगा दिया था.