कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
13-Jul-2025 10:41 AM
By First Bihar
Patna News: पटना की राजनीति उस समय गरमा गई जब राजधानी के मेयर सीता साहू के आवास पर आधी रात को कई थानों की पुलिस एक साथ पहुंच गई। पुलिस ने मेयर के घर को चारों ओर से घेर लिया और छानबीन शुरू कर दी। यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई, जिसके बाद इलाके में भारी हड़कंप मच गया। पुलिस की यह छापेमारी पटना नगर निगम की एक हालिया बैठक में हुए विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। आरोप है कि बैठक के दौरान मेयर के बेटे शिशिर कुमार ने एक पार्षद के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इसी सिलसिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेयर के घर दबिश दी।
पुलिस की छापेमारी की खबर फैलते ही, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मेयर के आवास के बाहर इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की। “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
नगर निगम की बैठक के दौरान मेयर बेटे शिशिर कुमार की एक पार्षद से तीखी बहस हो गई थी, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। पीड़ित पार्षद ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। हालांकि, इस पूरी घटना को लेकर मेयर सीता साहू या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हालात पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, वहीं यह मामला अब राजनीतिक रंग भी पकड़ता नजर आ रहा है।