पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला
03-Jul-2025 06:59 PM
By First Bihar
Bihar News: राजधानी पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात मिली जब मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (ए यूनिट ऑफ मौर्या एक्स-रे, यूएसजी एंड एमआरआई सेंटर) का भव्य उद्घाटन किया गया। यह अत्याधुनिक अस्पताल A/13 सचिवालय कॉलोनी, कंकड़बाग में स्थित है।
इस अवसर पर बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं पद्मश्री सम्मानित वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शांति राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। तीनों विशिष्ट अतिथियों ने आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल का उद्घाटन कर आमजन के लिए इसे समर्पित किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए, प्रमुख ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. करुणेश रंजन ने बताया कि यह अस्पताल बिहार में उच्च गुणवत्ता वाली सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाओं को एक छत के नीचे लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि "हमारा उद्देश्य है कि अब मरीजों को जटिल बीमारियों के इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।"
इस अस्पताल की डॉक्टरों की टीम में शामिल हैं:
डॉ. अभिषेक रमन, वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट — किडनी से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ।
डॉ. शुभ्रा झा (MD, DNB Radiologist) — रेडियोलॉजी विभाग की प्रमुख।
डॉ. राहुल कुमार चौधरी, ओंको-सर्जन — कैंसर शल्य चिकित्सा में विशेषज्ञता।
डॉ. तनु रमन (MD, Radiology) — आधुनिक इमेजिंग और निदान सेवाएं प्रदान करेंगी।
डॉ. चारुशीला कश्यप (MBBS, FIOG) — महिला रोग विशेषज्ञ।
डॉ. करुणेश रंजन ने यह भी बताया कि अस्पताल में आधुनिक तकनीकों से युक्त डायग्नोस्टिक सुविधाएं, इमरजेंसी केयर, इन-पेशेंट सेवाएं और डे-केयर सर्जरी यूनिट मौजूद हैं"हमारा विज़न सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं है, हम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करना चाहते हैं।" उन्होंने आगामी समय में मुफ्त हेल्थ कैंप्स एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना की भी जानकारी दी।
मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आधुनिक चिकित्सा उपकरणों, अनुभवी चिकित्सकों एवं रोगी-केंद्रित सेवा भावना के साथ राज्य में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को एक नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।