Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक
19-Feb-2025 08:12 AM
By First Bihar
21 फरवरी को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान राजधानी पटना को कई बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में मल्टी लेवल कार पार्किंग और कदमकुआं में मॉडल वेंडिंग जोन का उद्घाटन संभावित है। इसके साथ ही रूपसपुर नहर सर्विस रोड और अन्य सड़कों के चौड़ीकरण पर भी अहम फैसला लिया जाएगा।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक मौर्यालोक में दो हिस्सों में मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जहां 156 कारों की पार्किंग की सुविधा होगी। वाहनों की पार्किंग डॉली शटल सिस्टम से होगी, जिसमें मशीनों की मदद से एक के ऊपर एक वाहन पार्क किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर ऑटोमेटिक तरीके से उतारे जाएंगे। इस हाईटेक पार्किंग का निर्माण पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
पटना नगर निगम द्वारा कदमकुआं में 22 हजार वर्ग फीट में मॉडल वेंडिंग जोन तैयार किया जा रहा है। यहां 200 वेंडरों को एक ही भवन में व्यवस्थित तरीके से दुकान लगाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा 300 बाइक के लिए स्वचालित वाहन पार्किंग की सुविधा भी होगी, जिससे सड़क किनारे अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा।
पटना के यातायात को सुगम बनाने के लिए राजीव नगर और आनंदपुरी नाले को भरकर सड़क बनाने की योजना पर भी काम हो रहा है। डीएम ने इन इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ इस परियोजना पर चर्चा की।
रूपसपुर नहर सर्विस रोड, रूपसपुर फ्लाईओवर और दानापुर अनुमंडल के विभिन्न इलाकों के चौड़ीकरण पर भी मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान निर्णय लिया जाएगा। दीघा, दानापुर और खगौल इलाके में राज्य सरकार के कई विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
इन परियोजनाओं के पूरा होने से पटना की यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, सड़क किनारे अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी और वेंडरों को व्यवस्थित जगह मिलेगी। अब इंतजार 21 फरवरी का है, जब सीएम इस बहुप्रतीक्षित योजना का उद्घाटन करेंगे!