Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड बिहार सरकार की बड़ी पहल: 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में DBT से ₹1227 करोड़ भेजेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Bihar Crime News: बिहार में 13 लाख की कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त, लग्जरी कार और पिकअप वैन से पहुंची थी बड़ी खेप
08-Jul-2025 06:05 PM
By Viveka Nand
Patna News: बिहार पुलिस ने पटना के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका मर्डर केस के खुलासा करने का दावा किया है. डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया. बताया गया है कि जमीन विवाद और बांकीपुर क्लब विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है. चार लाख रू में मर्डर की सुपारी दी गई थी. हत्या की प्लानिंग डेढ माह पहले रची गई थी.
डीजीपी ने बताया कि इनके पुत्र गुंजन खेमका की हत्या भी जमीन विवाद में ही हुई थी. इनकी हत्या में शामिल मुख्य शूटर की भी हत्या हो चुकी है. 2018 में हमलोगों ने इनके परिवार की सुरक्षा के लिए 2024 तक अंगरक्षक मुहैया कराया था. इसके बाद भी अंगरक्षक मुहैया कराने की सिफारिश की गई थी, लेकिन इन्होंने वापस कर दिया था. गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीजीपी ने कहा कि सुपारी देने वाला और शूटर दोनों हमारे कब्जे में है. डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से जो सूत्र प्राप्त हुए थे, कैमरे से जो तस्वीर आई थी, तस्वीर मे शूटर का जो हुलिया मिला था, इन सभी के आधार पर पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. साक्ष्य संग्रह किया गया, मोटरसाइकिल की पहचान की गई. उसके धारक की पहचान की गई. इसके बाद बाईक मालिक तक पहुंचा गया, बाइक मालिक से पूछताछ के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी.
डेढ माह पहले बनी थी प्लानिंग
पुलिस की पूछताछ में उमेश यादव ने गोपाल खेमका की हत्या की बात स्वीकार की है. इसकी निशानदेही पर 7.62 एमएम का 56 राउंड जिंदा कारतूस, एक 9 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन एवं 14 गोली बरामद किया गया है. अशोक साव ने ही हत्या की सुपारी दी थी. अशोक साव से उमेश यादव की मुलाकात बिहार शरीफ में डेढ़ साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी. इसके बाद से ही उमेश अशोक साहव के लिए छोटा-मोटा काम कर रहा था. पटना पुलिस ने बताया है कि डेढ़ महीने पहले अशोक साव के द्वारा गोपाल खेमका की हत्या का षड्यंत्र रचा गया. अशोक साव ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए शूटर एवं हथियार की व्यवस्था के लिए बोला था. साथ ही अशोक साव ने दो मोबाइल खरीदा था. जिसमें एक अपने पास रखा और एक उमेश यादव को दिया और कहा कि हम लोग इसी से बात करेंगे. इन्हीं के इलाके के विकास उर्फ राजा जिसपर हत्या डकैती आर्म्स एक्ट के कुल 9 केस दर्ज हैं से हत्या के लिए संपर्क किया गया. शूटर विकास उर्फ राजा ने इसके लिए चार लाख की सुपारी मांगी. इसके बाद उमेश यादव के मन में विचार आया कि क्यों ना यह मर्डर स्वयं करके सुपारी की सारी राशि खुद रख ले. इसी क्रम में अशोक साव ने 9 एमएम का हथियार दो मैगजीन 18 गोली मुहैया कराया. साथ ही गोपाल खेमका का फोटो एवं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी उपलब्ध कराया गया . गोपाल खेमका प्रतिदिन संध्या 8:00 बजे बांकीपुर क्लब जाते थे और रात 11:30 बजे खुद गाड़ी चला कर घर वापस आते थे. क्लब से निकलते समय अपने मित्र सुदेश सरीन को बाकरगंज मोड पर उतरकर घर जाते थे.
4 जुलाई की रात 11:30 बजे बांकीपुर क्लब पहुंचे तो गोपाल खेमका की गाड़ी लगी थी. इसके बाद यह उमेश यादव इनके आवास की ओर आगे बढ़ गया और गोपाल खेमका के आने का इंतजार करने लगा. कुछ समय बाद गोपाल खेमका कार चलाते अपार्टमेंट के गेट पर रुके तो इसके द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई . इसके बाद अपने मोटरसाइकिल से जमाल रोड होते हुए बाईपास थाना के सामने माल सलामी देवी स्थान होते हुए घर चला गया. साथ ही हथियार को अपने ऊपर वाले कमरे में छुपा दिया. उमेश यादव की निशानदेही पर उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 की तलाशी ली गई. जहां से 650000 बरामद हुआ है. साथ ही एक पिस्टल 17 जिंदा कारतूस जमीन का ढेर सारा कागजात, मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है. साथ ही अशोक साह को गिरफ्तार किया गया है. इसने बताया है की जमीन एवं बांकीपुर क्लब का विवाद होने के कारण गोपाल खेमका की हत्या करवाई गई.