मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Bihar Ias Officers: बिहार कैडर के 6 IAS अफसरों को मिला यह लाभ, सभी अधिकारी कहां हैं पोस्टेड,जानें... पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरेगी 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, किस स्टेशन से कब चलेगी ट्रेन पूरा टाइम टेबल जानिये
15-Jan-2026 05:16 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में एक मुखिया के खिलाफ दबंगई और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुखिया ने घर में घुसकर महिला और उसके परिवार को पुराने केस को वापस लेने की धमकी दी। इस संबंध में बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में एक मुखिया के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। उनके ऊपर दबंगई करने का आरोप लगाया गया है। घर में घुसकर महिला को केस उठाने की धमकी देने का आरोप मुखिया पर लगा है। बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढनीचक मोहल्ला निवासी भासो यादव की पत्नी गीता देवी ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया है कि 13 जनवरी 2026 को दिन के 10 बजकर 20 मिनट पर पूर्वी बेढना बासो बागी ग्राम निवासी रामप्रवेश गोप का बेटा राजकुमार मुखिया अचानक उनके घर में घुस गया और मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो दबंग राजकुमार मुखिया मेरे साथ मारपीट करने लगा और गले से सोने की चेन छीन लिया। घटना के वक्त घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था।
पति और बेटा कोर्ट के काम से बाहर गये हुए थे। घर में मैं, मेरी बेटी और मेरी सभी बहू मौजूद थीं। आरोपी ने घर में घुसकर अभ्रद व्यवहार किया, मारपीट और गालीगलौज की है जो सीसीटीवी में कैद हो गया है। पीड़िता के पति भासो यादव ने बताया कि पहले से एक केस चल रहा है, जिसे उठाने की धमकी देने राजकुमार मुखिया घर पर आया था। घर की महिलाओं से यह कहने लगा कि केस नहीं उठाए तो बुरा अंजाम होगा। उसने जाते जाते जान से मारने की धमकी दी। इसे लेकर बाढ़ थाने में आवेदन दिया गया है। पीड़िता के पति ने बताया कि पूर्व में मारपीट के मामले में राजकुमार मुखिया के भाई आरोपी बनाए गये थे। उसी केस को उठाने की धमकी और 3 लाख रुपए की मांग लगातर की जा रही है।
पीड़िता के पति भासो यादव ने मुखिया पर दारू बेचवाने का आरोप लगाया है, कहा कि दारू बेचने का विरोध करने पर मुखिया जान से मारने का धमकी देता है। 13 जनवरी को घर में जब कोई पुरुष सदस्य नहीं था तब राजकुमार मुखिया घर में जबरन घुस गये और घर की महिलाओं और बेटी को धमकी देने लगे। राजकुमार मुखिया सीसीटीवी फुटेज में घर में घुसते और निकलते एंव घर की महिलाओं के साथ गालीगलौज करते नजर आ रहे हैं। धमकी देने से परिवार में डर का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन दिया है। इस संदर्भ में आनंद कुमार सिंह से बात की गयी तब उन्होंने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
