ब्रेकिंग न्यूज़

NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले पर गरमाई बिहार की सियासत, मंत्री संतोष सुमन ने बताया कब होगा पूरे मामले का खुलासा? NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले पर गरमाई बिहार की सियासत, मंत्री संतोष सुमन ने बताया कब होगा पूरे मामले का खुलासा? Shambhu Girls Hostel case : NEET छात्रा मामले में पहली बार मीडिया के समाने आए गृह मंत्री सम्राट चौधरी,कहा - अपराधी कोई भी हो बचेगा नहीं IndiGo Flight Bomb Threat: इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; यात्रियों में हड़कंप IndiGo Flight Bomb Threat: इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; यात्रियों में हड़कंप BPSSC Bihar Police Mains Exam 2026: मेन्स एग्जाम पर बड़ा अपडेट, एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि जानें UPSC CSE 2025: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव, जानिए.. नई तारीख UPSC CSE 2025: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव, जानिए.. नई तारीख जेपी गंगा पथ पर नए डिजाइन के फूड कार्ट्स, जयपुर-इंदौर मॉडल पर तैयार होंगी दुकानें Shambhu Girls Hostel : शंभू गर्ल्स हॉस्टल मामले में नया अपडेट, छात्राओं और परिजनों ने किया हंगामा, सामान वापस न मिलने से परीक्षा तैयारी पर संकट; पटना के इस थाने में मीडिया बैन !

NHAI project : पटना-आरा-सासाराम फोरलेन में जा रही है आपकी भी जमीन? इस डेट को मिलेगा मुआवजा, जानिए पूरी प्रक्रिया और कैंप की जानकारी

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन परियोजना में जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है, उनके लिए राहत की खबर है। जिला प्रशासन 19 से 28 जनवरी तक विशेष कैंप लगाकर मुआवजा राशि का भुगतान करेगा।

NHAI project : पटना-आरा-सासाराम फोरलेन में जा रही है आपकी भी जमीन? इस डेट को मिलेगा मुआवजा, जानिए पूरी प्रक्रिया और कैंप की जानकारी

18-Jan-2026 11:18 AM

By First Bihar

NHAI project : पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए फोरलेन परियोजना से जुड़े जमीन मालिकों के लिए यह खबर बेहद अहम है। अगर इस फोरलेन के निर्माण में आपकी जमीन अधिग्रहित की जा रही है, तो अब मुआवजा पाने का इंतजार खत्म होने वाला है। जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए 19 से 28 जनवरी तक विशेष मुआवजा कैंप लगाने का फैसला किया है। इन कैंपों के जरिए प्रभावित लोगों को सीधे मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।


जिलाधिकारी (डीएम) ने पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए फोरलेन के पैकेज-2 परियोजना को समय पर पूरा कराने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जमीन अधिग्रहण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं। प्रशासन का मानना है कि मुआवजे के भुगतान में देरी होने से अक्सर बड़ी परियोजनाएं अटक जाती हैं, इसलिए इस बार विशेष व्यवस्था कर कैंपों के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है।


19 से 28 जनवरी तक लगेगा मुआवजा कैंप

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दानापुर अनुमंडल स्तर पर नौबतपुर और बिहटा अंचलों के विभिन्न गांवों में 19 से 28 जनवरी तक मुआवजा कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों का उद्देश्य है कि जिन जमीन मालिकों की भूमि फोरलेन परियोजना में ली गई है, उन्हें एक ही स्थान पर सभी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में मुआवजा राशि दी जा सके।


कैंप का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। इन कैंपों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, एनएचएआई (NHAI), भू-अधिग्रहण इकाई, पथ निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कैंप का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी पात्र जमीन मालिक जानकारी के अभाव में मुआवजा पाने से वंचित न रह जाए।


कहां-कहां लगेगा मुआवजा कैंप

प्रशासन की ओर से कैंप की तारीख और स्थान की विस्तृत सूची जारी की गई है।

  • 19 जनवरी को नौबतपुर अंचल के गोनवां, धोबिया और कालापुर राजस्व ग्राम के लिए गोनवां प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगेगा। वहीं बिहटा अंचल के खड़गपुर और जमुनापुर राजस्व ग्राम के जमीन मालिकों के लिए पंचायत भवन, जमुनापुर में कैंप आयोजित किया जाएगा।

  • 20 जनवरी को नौबतपुर के उदयपुरा, नोनडीहा और तिसखोरा राजस्व ग्राम के लिए नवाडीहा पंचायत सरकार भवन में कैंप लगेगा। इसी दिन बिहटा के पड़ी और अमहरा छिठ राजस्व ग्राम के लिए पड़री स्थित शिव मंदिर में कैंप लगाया जाएगा।

  • 21 जनवरी को नौबतपुर के पलटु छितनी और सिहोर राजस्व ग्राम के लिए नवाडीहा पंचायत सरकार भवन में कैंप लगेगा। वहीं बिहटा के चौकी और मीठापुर राजस्व ग्राम के लिए पंचायत सरकार भवन, रामतरी में मुआवजा कैंप आयोजित होगा।इसके बाद भी अलग-अलग तिथियों में अन्य गांवों के लिए कैंप लगाए जाएंगे, ताकि सभी प्रभावित जमीन मालिकों को मुआवजा मिल सके।


जमीन मालिकों को क्या करना होगा

जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित की गई है, उन्हें तय तारीख को संबंधित कैंप स्थल पर जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा। आमतौर पर इसमें पहचान पत्र, जमीन से जुड़े कागजात, बैंक खाता विवरण और अधिग्रहण से संबंधित नोटिस शामिल हो सकते हैं। अधिकारियों की मौजूदगी में कागजातों का सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।


जल्द से जल्द परियोजना पूरी करने पर जोर

बिहार में इस समय कई बड़े सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। पटना-आरा-सासाराम फोरलेन भी इनमें से एक अहम परियोजना है, जिससे राजधानी पटना से आरा और सासाराम तक की यात्रा आसान और तेज होगी। इस फोरलेन के बनने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।


प्रशासन का कहना है कि जमीन अधिग्रहण और मुआवजा भुगतान में पारदर्शिता और तेजी लाकर ही परियोजना को तय समय में पूरा किया जा सकता है। यही वजह है कि अब कैंप लगाकर सीधे जमीन मालिकों को मुआवजा देने की व्यवस्था की गई है।अगर आपकी जमीन पटना-आरा-सासाराम फोरलेन परियोजना में जा रही है, तो तय तारीख और स्थान की जानकारी जरूर रखें और कैंप में पहुंचकर मुआवजा प्राप्त करें। यह मौका आपके लिए बेहद जरूरी है।