ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

इसे ही जंगलराज कहते हैं!..पटना नगर निगम की बैठक में पहुंचा मेयर का दागी बेटा, पार्षदों को दी मां-बहन की गालियां, BJP नेता है मेयरपुत्र

पटना नगर निगम की बैठक में मेयर के बेटे शिशिर कुमार ने पार्षदों को दी भद्दी गालियां, मारपीट का वीडियो वायरल। शिशिर पर महिला अफसर से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, मर्डर के गंभीर आरोप, लेकिन वह BJP की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य है. लिहाजा सरकारी

Bihar

11-Jul-2025 04:59 PM

By First Bihar

PATNA: पटना नगर निगम की बैठक में आज जोरदार हंगामा हुआ. पटना की मेयर नियमों को ताक पर रखकर कुछ प्रस्ताव पारित कराना चाह रही थी. इसके खिलाफ निगम पार्षदों ने भारी हंगामा कर दिया. जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई, कुर्ते फाड़ दिये गये. लेकिन सबसे अहम बात ये थी कि पटना की मेयर का बेटा शिशिर कुमार बिना किसी अधिकार के नगर निगम की बैठक में पहुंचा हुआ था. शिशिर कुमार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पार्षदों को मां-बहन की गालियां देते हुए औऱ हाथापाई करते हुए दिख रहा है.


बता दें कि शिशिर कुमार बीजेपी का नेता है. वह बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य है. उस पर नगर निगम में कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, पदाधिकारियों से गाली-गलौज से लेकर महिला कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं. शिशिर कुमार नगर निगम से किसी तरह से संबद्ध नही है. लेकिन वह शुक्रवार को हुई नगर निगम की बैठक के अंदर नजर आया.


मेयरपुत्र ने पार्षदों को दी भद्दी-भद्दी गालियां

बता दें कि आज पटना के एक होटल में नगर निगम की बैठक बुलाई गयी थी. वहां मेयर ने नियमों को ताक पर रख कर कुछ प्रस्ताव पारित कराने की कोशिश की. इसके बाद बैठक में भारी बवाल हो गया. पार्षदों के एक बड़े समूह ने मेयर के प्रस्ताव का विरोध किया. इसके बाद बैठक में भारी हंगामा मच गया. पार्षदों के बीच हाथापाई, गाली-गलौज हुई. कुछ पार्षदों के कुर्ते फाड़ डाले गये. 


इन वाकयों के दौरान मेयरपुत्र शिशिर कुमार भी मौजूद था. फर्स्ट बिहार के पास वीडियो है, जिसमें साफ दिख रहा है कि शिशिर कुमार वार्ड पार्षदों को मां-बहन की भद्दी गालियां दे रहा है. वह हाथापाई करता हुआ भी नजर आ रहा है. उसके साथ कई बाहरी लोग भी दिख रहे हैं, जो निगम पार्षद नहीं हैं. 


संगीन मामलों का आरोपी है शिशिर कुमार

बता दें कि शिशिर कुमार के कारनामों पर पटना नगर निगम के आयुक्त राज्य सरकार के पास आधिकारिक रिपोर्ट भेज चुके हैं. इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि शिशिर कुमार ने नगर निगम में कमीशनखोरी का जाल बिछा रखा है. बिना कमीशन के किसी एजेंसी को काम नहीं दिया जाता और ना ही कोई भुगतान होता है. 


अधिकारियों को भी गालियां दी

शिशिर कुमार के खिलाफ पटना नगर निगम के सचिव ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा रखी है. इसमें कहा गया है कि शिशिर कुमार ने नगर निगम के एक बड़े कार्यक्रम में उन्हें मां-बहन की भद्दी गालियां दी और देख लेने की धमकी दी. बड़ी बात तो ये है कि इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा मौजूद थे.


महिला अधिकारी ने नौकरी छोड़ दी

नगर निगम की महिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने भी शिशिर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को आवेदन दिया था. उनका आरोप था कि शिशिर कुमार न सिर्फ गालियां दे रहा है बल्कि महिलाओं का चरित्रहनन कर रहा है. इसके बाद महिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने नगर निगम से इस्तीफा दे दिया था. मेयर पुत्र शिशिर कुमार पर नगर निगम के एक कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटने का भी आरोप लग चुका है. शिशिर कुमार मर्डर समेत कई गंभीर मामलों का आऱोपी है.


बीजेपी का साथ

कई बेहद संगीन औऱ गंभीर मामलों का आरोपी शिशिर कुमार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य है. वह बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ नजर आता है. सवाल ये उठ रहा है कि क्या सरकार में बैठी बीजेपी के समर्थन से शिशिर कुमार को इतनी ताकत आ रही है कि वह लगातार गुंडागर्दी किये जा रहा है.