सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई, मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को किया सस्पेंड Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन
03-Jul-2025 01:38 PM
By First Bihar
Patna News: राजधानी पटना के ठाकुर प्रसाद सिंह (TPS) कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का स्थायी कुलपति नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल सह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति द्वारा गुरुवार को अधिसूचना जारी की गई। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट आर. चोंग्थू के हस्ताक्षर से जारी इस अधिसूचना के अनुसार, प्रो. सिंह का कार्यकाल नियुक्ति की तिथि से तीन वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है।
प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह हाल ही में, 31 मई 2025 को टी.पी.एस. कॉलेज से प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति से पूर्व उन्हें कॉलेज के छात्रसंघ द्वारा ‘विदाई सह सम्मान समारोह’ में भावभीनी विदाई दी गई थी। अपने कार्यकाल के दौरान प्रो. सिंह शिक्षण, प्रशासनिक दक्षता एवं अनुशासन के लिए चर्चित रहे हैं। उन्हें शिक्षकों और छात्रों के बीच एक लोकप्रिय और दूरदर्शी शैक्षणिक प्रशासक के रूप में जाना जाता है।
उनकी नियुक्ति कुलपति चयन समिति द्वारा किए गए अनुशंसा के आधार पर की गई है। वे आज ही विश्वविद्यालय के कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रो. सिंह को पहले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्राचार्य संघ का अध्यक्ष भी चुना गया था, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता और प्रशासकीय कौशल की पुष्टि होती है। उनके नेतृत्व में टी.पी.एस. कॉलेज ने अकादमिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की थी।
इससे पहले विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो. शरद कुमार यादव कार्यरत थे। अब प्रो. सिंह के आने से विश्वविद्यालय को एक स्थायी नेतृत्व मिलने की आशा बंधी है। प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह की शैक्षणिक पृष्ठभूमि मजबूत रही है। उन्होंने हिन्दी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है और विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में हिस्सा लिया है। उन्होंने कई शोध पत्र और शैक्षणिक लेख प्रकाशित किए हैं। साथ ही वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा प्रायोजित कई परियोजनाओं से भी जुड़े रहे हैं।
अब जब विश्वविद्यालय को एक अनुभवी और स्थायी कुलपति मिल गया है, तो शैक्षणिक सत्र 2025-26 को लेकर छात्रों और शिक्षकों में नई उम्मीदें हैं। छात्र सुविधाओं का विस्तार, परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता, और अनुसंधान को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर प्रो. सिंह के नेतृत्व में ठोस पहल की संभावना है।