BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें
20-Jul-2025 07:42 PM
By First Bihar
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आज जन्मदिन है। अपने बर्थडे पर निशांत ने अपने हाथों पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के पास रहने वाले गरीबों को खिचड़ी खिलाई। इसे पहले सुबह-सुबह वो अपने जन्मदिन के मौके पर परिवार के सदस्यों के साथ पटना के महावीर पहुंचे थे। जहां निशांत ने भगवान भोले नाथ की पूजा की और उनका रुद्राभिषेक भी किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अपने बेटे निशांत की जन्मदिवस के अवसर पर महावीर मंदिर के बाहर दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत अपने जन्मदिन परदेर शाम पटना के महावीर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया और गरीबों को अपने हाथ से खाना खिलाया। निशांत कुमार के साथ उनके परिवार की लोग भी मौजूद थे। निशांत कुमार के साथ उनके परिवार की लोग भी शामिल थे और वहां उन्होंने कई लोगों को अपने हाथ से खाना खिलाया और काफी देर तक रहे।
बता दें कि मुख्यमंत्री के बेटे निशांत का आज 44 वां जन्मदिवस है। आज सुबह ही उन्होंने महावीर मंदिर में जाकर वहां पूजा अर्चना की थी और हवन भी किया। निशांत के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी माता हमेशा दरिद्र नारायण भोज का आयोजन करती थी उसी परंपरा को आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चला रहे हैं और अपने बेटे के जन्मदिवस के अवसर पर हर साल दरिद्र नारायण नारायण भोज का आयोजन करते हैं
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच निशांत ने पिता की तबीयत को लेकर सफाई दी थी और तभी से उनके सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई है। आज उनके जन्मदिन पर जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर निशांत को बर्थडे की बधाई दी और राजनीति में उतरने की उम्मीद जताई है।हालांकि निशांत ने अब तक अपनी सक्रिय राजनीति में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन पार्टी में यह माना जा रहा है कि वे जदयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वाभाविक उत्तराधिकारी बन सकते हैं। तभी तो पोस्टर में उन्हें कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके मांगों को मानने के लिए धन्यवाद तक दे दिया गया है।
ज्ञात हो कि निशांत के समर्थकों में उनके राजनीति में एंट्री को लेकर उत्साह साफ दिख रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि निशांत कब अपनी राजनीतिक पारी की औपचारिक शुरुआत करते हैं और क्या इस पारी में वे अपने पिता के नक़्शे-कदम पर चल पाने में कामयाब होते हैं या फिर अपनी पहचान और राह खुद बनाते हैं।
पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट