Bihar Politics : राहुल के बिहार आने के बाद कांग्रेस का बड़ा एलान, इस जिले से शुरू होगा जय बापू- जय भीम- जय संविधान सम्मेलन Delhi News: केंद्र दे जमीन, दिल्ली सरकार बनवाएगी सरकारी कर्मचारियों के लिए सस्ते मकान; अरविन्द केजरीवाल ने खेला बड़ा दांव Bihar News: पटना जिले के CO का सबसे खराब परफॉरमेंस...रैंकिंग में नीचे से टॉप, बिहार के बेहतर 5 और फिसड्डी 5 अंचलों के बारे में जानें.... Bihar Police : बिहार के चार थानों के थानेदारों को 5-5 हजार का जुर्माना, जानिए क्या बनी वजह Delhi News: अरविन्द केजरीवाल पर नहीं हुआ कोई हमला, जनता के सवालों से बचने के लिए भागे; बीजेपी का दावा Mahakumbh 2025: सीएम योगी के सामने इटली की महिलाओं ने शिब तांडव और रामायण गाकर सुनाया, VIDEO वायरल Bjp National President : BJP को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, तय हो गई तारीख; चर्चा में इन नेताओं का नाम Lalu Politics in Bihar : तेज हुई सियासी हलचल, लालू यादव से मिलने पहुंचे पशुपति पारस, क्या NDA को लगेगा बड़ा झटका? Delhi News: अरविन्द केजरीवाल पर हमला करने के लिए बीजेपी ने Hardcore Criminal भेजा, CM आतिशी का आरोप FIRE IN BUILDING : 4 मंजिला मकान में लगी आग, महिला और 3 बच्चे जिंदा जले, 2 लोग बुरी तरह झुलसे
19-Jan-2025 07:33 AM
Bihar Budget 2025 : बिहार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ के पार होगा। आगामी बजट में नौकरी,रोजगार और महिला उत्थान को प्राथमिकता मिलना संभव है। वित्त विभाग ने बजट पूर्व तैयारी के क्रम में सभी विभागों से बजट मांग का प्रस्ताव प्राप्त कर लिया है। इसके बाद वार्षिक बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार आगामी वार्षिक बजट में दस फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में राज्य का बजट आकार 2.78 लाख करोड़ रुपये का है। ऐसे में नये वित्तीय वर्ष के बजट का आकार तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। चुनावी वर्ष होने के कारण इस बार के बजट में नौकरी, रोजगार और महिला उत्थान के लिए विशेष योजनाओं की घोषणाएं भी की जा सकती हैं।
वहीं, इस बार के बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को पुन प्राथमिकता देने की तैयारी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में शिक्षा विभाग के सर्वाधिक 52,639 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो कि कुल बजट का 18.89 प्रतिशत है। इसे आगामी बजट में बढ़ाकर 20 से 22 प्रतिशत किया जा सकता है। वहीं, स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने और अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने, नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं चिकित्सकी संस्थानों की स्थापना, मानव संसाधन एवं अन्य मदों में खर्च को लेकर बजट राशि बढ़ायी जा सकती है। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग का बजट 14,932 करोड़ रुपये का है।
इसके साथ ही साथ इस बार के बजट में विशेष तौर पर शहरी क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए जीविका के विस्तार का निर्णय लिया जा सकता है। पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए सहायता योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर एकमुश्त नकद राशि दिए जाने की योजना का विस्तार अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी किया जा सकता है।
इधर, सरकार को बजट में ऋण राशि को चुकाने के लिए अधिक राशि का प्रबंध करना पड़ सकता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसके लिए 22,392 करोड़ रुपये है जो कि कुल बजट का 8.03 प्रतिशत है। ऐसे में कहा जा रहा है कि चुनावी साल में बिहार सरकार का अगला बजट (2025-26) नौकरी वाला होगा। इस वित्तीय वर्ष में करीब 6 लाख सरकारी नौकरी का प्रावधान किया जाएगा। सबसे बड़ी बहाली सिपाही और टीचरों की होगी।