मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर
21-Jul-2025 03:56 PM
By First Bihar
PATNA: विधानमंडल के मॉनसून सत्र शुरू होने के मौके पर बुलाई गयी एनडीए विधायक दल की बैठक में जमकर हंगामा हो गया. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जेडीयू के एक मंत्री पर बरस पड़े. इसके बाद बीजेपी के कई विधायक उनके पक्ष में उठ खड़े हुए. खास बात ये रही कि इस सारे हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप बैठे रहे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी तमाशा देखते रहे.
अचानक गर्म हो गये डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बता दें कि आज से विधानसभा औऱ विधान परिषद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है. इस सत्र को लेकर आज एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गयी थी. बैठक में मौजूद एक विधायक ने बताया कि जब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बोलने के लिए उठे तो उनके तेवर कड़े हो गये. विजय सिन्हा ने कहा कि जेडीयू कोटे के एक मंत्री जिले-जिले में घूमकर अपने विभाग की योजनाओं का शिलान्यास औऱ उद्घाटन कर रहे हैं. लेकिन उसमें बीजेपी और बीजेपी समर्थित दूसरे विधायकों को बुलाया ही नहीं जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विजय सिन्हा ने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन करना सिर्फ बीजेपी की जिम्मेवारी नहीं है. किसी एक पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाने का ठेका नहीं ले रखा है. जेडीयू के अधीन एक अहम विभाग के कार्यक्रमों में बीजेपी के विधायकों को नहीं बुलाया जा रहा है. ये कौन सा गठबंधन धर्म है.
समर्थन में खड़े हो गये कई विधायक
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की आपत्ति के बाद उनके समर्थन में बीजेपी के कई विधायक खड़े हो गये. विधायकों ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है. जब इस बारे में अधिकारियों से बात करते हैं तो वे बताते हैं कि उपर से लिस्ट आती है कि किसे बुलाना है औऱ किसे नहीं बुलाना है.
प्रह्ललाद यादव को लेकर भी भड़के विजय सिन्हा
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जेडीयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ये ऐलान कर दिया था कि लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से विधायक प्रहलाद यादव को अगले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जायेगा. जबकि प्रहलाद यादव ने नीतीश कुमार के विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान आरजेडी को छोड़ कर एनडीए का साथ दिया था. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि विजय सिन्हा ने कहा प्रहलाद यादव ने सरकार बनाने में समर्थन दिया था और इसकी जानकारी पहले ही एनडीए के शीर्ष नेताओं को थी . अगर किसी को प्रहलाद यादव से आपत्ति थी तो उसी समय ये कहना चाहिये था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि प्रहलाद यादव को टिकट नहीं मिलेगा.
ग्लोबल टेंडर पर भी बवाल
एनडीए विधायक दल की बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं के ग्लोबल टेंडर पर भी विधायकों ने हंगामा मचा दिया. उनका कहना था कि इससे विधायकों का नुकसान हो रहा है और इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू समेत कई विधायकों ने ग्लोबल टेंडर पर गहरी आपत्ति जतायी.
नल-जल योजना में भी गड़बड़ी
एनडीए की बैठक में विधायकों ने नल-जल योजना में गड़बड़ी पर भी गहरी नाराजगी जतायी. विधायकों ने कहा कि पूरे राज्य में नल-जल योजना में गड़बड़ी हो रही है. नल जल योजना के ठेके में भी गड़बड़ी की गयी. इससे लोगों में आक्रोश है और इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
चुपचाप बैठे रहे नीतीश
एनडीए विधायक दल की बैठक में कहासुनी औऱ हंगामा होता रहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप देखते रहे. सबसे आखिर में नीतीश कुमार ने भाषण भी दिया लेकिन विधायकों की नाराजगी पर कुछ नहीं बोला. नीतीश कुमार विधायकों को ये सलाह देते रहे कि वे लोगों को 2005 से पहले के बिहार की याद दिलायें. बैठक में मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी विधायकों की शिकायत पर चुप्पी साधे रखा.