बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
03-May-2025 11:56 AM
By First Bihar
Motor Vehicles Act road safety: भारत में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी चल रही है। परिवहन विभाग अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पॉइंट बेस्ड सिस्टम लागू करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।
इस प्रणाली के तहत ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जम्प करने, सीट बेल्ट न पहनने जैसी ट्रैफिक उल्लंघनों पर लाइसेंस पर निगेटिव पॉइंट्स जोड़े जाएंगे। यदि किसी ड्राइवर के पॉइंट्स एक निर्धारित सीमा से अधिक हो जाते हैं, तो उसका लाइसेंस सस्पेंड या रद्द भी किया जा सकता है।
हालांकि इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है, लेकिन इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है और राज्यों से विमर्श भी हो चुका है। सूत्रों के अनुसार, इस सिस्टम को लागू करने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया जाएगा। यह पॉइंट सिस्टम भारत में पहली बार लागू होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा और चीन के कुछ शहरों में यह पहले से ही प्रभावी है।
इस प्रस्ताव का उद्देश्य है कि भारी चालान के बावजूद जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं, उन पर और कड़ी निगरानी रखी जाए। चालान की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी, लेकिन अब उसके साथ निगेटिव पॉइंट्स की गिनती भी चालकों की फाइल में जुड़ जाएगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस सख्त व्यवस्था से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति अधिक जागरूक होंगे।