ब्रेकिंग न्यूज़

Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड police custody : शराब तस्करी आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ी, परिजन ने पिटाई का आरोप लगाया Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश EOU Patna raid : पाटलिपुत्रा सेंट्रल बैंक के विकास पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी , आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच जारी Bihar Crime News: बिहार में 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, कोचिंग से लौटने के दौरान बदमाशों ने किया गंदा काम vikramshila setu : ओवरटेकिंग पर अब कड़ी सख्ती, नियम तोड़ा तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना; लाइसेंस भी होगा रद्द Bihar News: बिहार के इन जिलों में ग्रीनफील्ड सिटी का निर्माण जल्द, राज्य को औद्योगिक हब बनाने की तैयारी Bihar sand mining : अवैध बालू खनन पर विजय कुमार सिंह का बड़ा एक्शन, DM-SP के साथ MI की रेड के बाद लखीसराय में बीच सड़क पर बालू गिराकर माफिया फरार

BIHAR: लालू परिवार ने किया दारोगा बाबू की पोती 'ऐश्वर्या' की जिन्दगी बर्बाद, मांझी बोले..चुनाव में बिहार की हर महिला लेंगी बदला

जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजप्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थे तो फिर किसी लड़की की जिन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया?

bihar

24-May-2025 08:11 PM

By First Bihar

Tejpratap-Anuskhka yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को नई दुल्हनियां मिल गई है। इस बात का खुलासा खुद लालू के लाल तेजप्रताप ने किया है। शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अनुष्का यादव के साथ एक फोटो पोस्ट कर यह स्वीकार किया है कि हम इस लड़की के साथ 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं। हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। तेजप्रताप के इस पोस्ट के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोग कई तरह की बातें करने लगे हैं। 


तेजप्रताप के इस पोस्ट पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दारोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है, उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी। मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लालू परिवार पर हमला बोला है. 


जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि तेजप्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थे तो फिर किसी लड़की की जिन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी 'सिन्हा' के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की जिन्दगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा। 


तेजप्रताप ने खुद किया खुलासा  

तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा,'' मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ. आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे.''


2018 में तेजप्रताप की हुई थी शाही शादी 

बता दें, साल 2018 के मई महीने में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी शाही अंदाज में की थी. उन्होंने अपने लाड़ले के लिए काफी पढ़ी-लिखी और बेहद खूबसूरत ऐश्वर्या को चुना था. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी काफी धूमधाम से हुई थी, जिसमें तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया था. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और अंत में दोनों ने तालाक ले लिया.


तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी को कुछ ही महीने हुए थे. एक दिन खबर आई कि तेजप्रताप यादव ने पटना के फैमिली कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक लेने संबंधी आवेदन फाइल कर दिया है. इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया था. लेकिन तेजप्रताप ने साफ-साफ कह दिया कि वह ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहते हैं और उनका तालाक होकर रहेगा. तेजप्रताप के इस फैसले ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी. इस प्रकरण से लालू -राबड़ी की काफी बदनामी भी हुई थी.