ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... विश्वस्तरीय बनेगा भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. बिहटा के NSMCH में जुटे मेडिकल विशेषज्ञ, बीमारियों की पहचान के लिए आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल पर हुई गहन चर्चा गोपालगंज में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुलडोजर से हटाए गए अवैध कब्जे, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर फोकस

बिना जमाबंदी वाली जमीन खरीदी तो पड़ सकता है पछताना..भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग ने दी ये सलाह

भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने बिहार में जमीन खरीदने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अगर विभाग की एडवाइजरी का पालन करते हुए आप जमीन खरीदते हैं तो आपके अपने घर का सपना खुशी-खुशी साकार होगा।

बिना जमाबंदी वाली जमीन खरीदी तो पड़ सकता है पछताना..भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग ने दी ये सलाह

05-Mar-2025 09:12 AM

By First Bihar

Bihar News : हर किसी का सपना होता है कि एक अपना घर हो। इसके लिए जीवनभर की गाढ़ी कमाई लगाकर आप जमीन खरीदते हैं। लेकिन, जब यही जमीन आपकी छोटी-सी गलती या जानकारी के अभाव में गले की फांस बन जाती है तो पछताने के सिवा और कुछ हाथ नहीं आता। इसीलिए भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने बिहार में जमीन खरीदने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है। 


अगर विभाग की एडवाइजरी का पालन करते हुए आप जमीन खरीदते हैं तो आपके अपने घर का सपना खुशी-खुशी साकार होगा। जमीन खरीदने से पहले आप यह जरूर जांच लें कि जिससे आप जमीन खरीदने जा रहे हैं, उसके नाम पर उक्त जमीन की जमाबंदी है या नहीं। इसको आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। अगर जमाबंदी है तो उक्त व्यक्ति से आप जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा सकते हैं। अगर आप बिना जमाबंदी चेक किए प्लॉट खरीदते हैं तो इसका साफ मतलब है कि आप आफत मोल ले रहे हैं। 


इसलिए विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि जमीन खरीदने से पहले यह देख लें कि जिस जमीन को आप खरीदने जा रहे हैं, उस जमीन विक्रेता के पास उसकी जमाबंदी हो। अगर जमाबंदी ऑनलाइन है तो जो खेसरा यानी की प्लॉट खरीदने जा रहे हैं उसका नंबर और पूरा रकबा भी उस ऑनलाइन जमाबंदी में दर्ज होना चाहिए। यह भी जांच लें कि विक्रेता के पास खुद के नाम से ऑनलाइन जमाबंदी है या नहीं। 


जब आप ऑनलाइन जमाबंदी की जांच करेंगे तो इससे जमीन के वास्तविक मालिक की जानकारी मिल जाएगी और आपकी मेहनत की कमाई सही जगह निवेश होगी। साथ ही, भविष्य में किसी प्रकार के विवाद की आशंका भी खत्म हो जाएगी। इसके अलावा अगर जमीन बेचने वाले के पास खुद के नाम पर जमाबंदी नहीं है तो यह जरूर देख लें कि क्या विक्रेता के पास सभी हिस्सेदारों की लिखित सहमति है। अगर इन बातों को ध्यान में रखकर जमीन खरीदते हैं तो अपना घर का आपका सपना साकार होगा और भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।