नीतीश से बिहारियों का मोहभंग! मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद नहीं, चिराग पासवान भी बुरी तरह फेल, इस नेता का ग्राफ बढ़ा, सर्वे में हुआ खुलासा Bihar News: अवैध संबंध की गजब कहानी: रात के अंधेरे में शादीशुदा बहन से मिलने पहुंचा भाई, डर के कारण संदूक में जा छिपा, फिर क्या हुआ जानिये?... Bihar News: वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों का अनोखा विरोध, नगर पंचायत कार्यालय में फेंका कचरा और मरा हुआ कुत्ता Bihar Crime: प्रेमिका को गैर मर्द के साथ देख भड़क गया प्रेमी, गुस्से में आकर युवक के सिर में मार दी गोली घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, 5 हजार रूपये रिश्वत लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा Holi 2025: महाकुंभ के बाद अब इस शहर में हो रहा लोगों का भारी जुटान, क्या है वजह? कंगना रनौत ने जावेद अख्तर से मांगी माफी, मानहानि केस में सुलह Bihar Vidhansabha Election 2025: BJP विधायक की बढ़ेगी टेंशन, बिट्टू सिंह ने दीघा विधानसभा क्षेत्र से फूंका चुनावी बिगुल मोतिहारी पुलिस ने लॉन्च किया 'NAKA ALERT' ऐप, क्राइम होते ही अब थाना सहित 50 से अधिक पुलिस वालों को भेजा जाएगा अलर्ट Bihar News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल में मिला शव
28-Feb-2025 09:14 AM
TRAIN NEWS : बिहार में हमेशा कुछ न कुछ अजीबो-गरीब काम होते रहते हैं और इसी वजह से इस राज्य की चर्चा भी सबसे अधिक होती है। अब जो खबर निकल कर सामने आई है उसमें रेलवे की गलती सामने आई है। दरअसल, बिहार के कटिहार से दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन अचानक चार स्टेशनों से 'गायब' हो गई। इसके बाद सैकड़ों यात्रियों में असमंजस नजर देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार, बिना किसी आदेश के 4 स्टेशनों पर यह ट्रेन रद्द दिखी। रेलवे की एनटीईएस ऐप के साथ कई निजी ऐप पर इस ट्रेन का रनिंग स्टेटस चकिया से नरकटियागंज स्टेशन के बीच रद्द दिखा रहा था। ऐप पर बताया जा रहा था कि यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी होकर दिल्ली के लिए रवाना होगी। चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज स्टेशन पर रद्द बताने से यात्री कंफ्यूज हो गए। उन्हें भी यह समझ नहीं आ रहा था की बिना कोई सुचना के ऐसा कैसे हो गया।
इन चारों स्टेशन के यात्रियों ने रेलवे इंक्वायरी के टेलीफोन एवं 139 पर कॉल किया। इसकी जानकारी मिलने के बाद जब जांच की गई तो सुबह 6 बजे से अगले एक से डेढ़ घंटे तक 15705 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस चार स्टेशनों पर रद्द दिखी। इसके बाद आनन-फानन में रेलवे ने इसे ठीक कराया। सुबह 10 बजे के करीब एटीईएस पर यह सही हो गया।
जबकि निजी ऐप पर दोपहर बाद तक इस ट्रेन को चकिया से लेकर नरटकियागंज के बीच रद्द ही दिखाया गया। जबकि, ट्रेन दोपहर करीब दो बजे चकिया, करीब ढाई बजे बापूधाम मोतिहारी, सवा तीन बजे बेतिया और शाम चार बजे के बाद नरकटियागंज स्टेशन से गुजरी। इधर, सोनपुर रेल मंडल के पीआरओ राम प्रताप सिंह ने बताया कि तकनीकि खामियों की वजह से ऐसा हुआ। गड़बड़ी किस स्तर पर हुई, जानकारी ली जा रही है।
इधर, रेलवे के ऐप पर हमसफर एक्सप्रेस के चार स्टेशनों पर रद्द दिखाने से ट्रेन में इन स्टेशनों के लिए सफर कर रहे यात्री हलकान रहे। खासकर वैसी महिलाएं जो अकेले सफर कर रही थीं, वे परेशान हुईं। ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचने के बाद कुछ यात्रियों ने बताया कि खगड़िया से खुलने के बाद ट्रेन में मौजूद एक-दो टीटीई ने यात्रियों से कहा कि जिन यात्री को चकिया, मोतिहारी एवं बेतिया जाना है। वह मुजफ्फरपुर में ट्रेन को बदल लेंगे। इस ट्रेन के रूट को अचानक बदल दिया गया है। अपने परिजनों तक से संपर्क किया। हालांकि, समस्तीपुर जंक्शन के खुलने के बाद उनलोगों को जानकारी दी गई कि यह ट्रेन अपने नियमित मार्ग से ही चलेगी। कुछ तकनीकी गड़बड़ी से ऐसा हो गया था।