ब्रेकिंग न्यूज़

RAMNAVMI: रावनवमी पर घर बैठे करें रामलला के दर्शन और लें रामकथा का आनंद, अमिताभ बच्चन देंगे आपका साथ फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द!

लालू के स्वास्थ्य बिगड़ने से समर्थकों में छाई मायूसी, पटना सिटी के अगमकुआं शीतला माता मंदिर में हवन और पूजा

हाथ में लालू की तस्वीर लेकर पहुंचे समर्थकों ने पूजा-अर्चना की और हवन किया। चैती छठ और नवरात्र के मौके पर अपने नेता की सेहत में सुधार होने की कामना की। समर्थकों ने माता से लालू के दीर्घायू होने के लिए मन्नत मांगी।

BIHAR

03-Apr-2025 04:06 PM

PATNA: तबीयत बिगड़ने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पटना के पारस हॉस्पिटल में चेकअप के बाद दिल्ली एम्स ले जाया गया। दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा है। अपने नेता लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य बिगड़ने से समर्थकों के बीच मायूसी छाई हुई है। समर्थक उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। इसी क्रम में पटना सिटी के अगमकुआं स्थित ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में लालू के समर्थक हाथ में तस्वीर लेकर पहुंचे। 


जहां अपने नेता की तस्वीर लेकर पूजा अर्चना की और हवन किया। चैती छठ और नवरात्र के मौके पर समर्थकों ने अपने नेता लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार होने की कामना की। समर्थकों ने माता से लालू यादव के दीर्घायू होने की मन्नत मांगी।  पटना महानगर युवा राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लालू के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। राजद कार्यकर्ताओं का कहना था कि राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा है। करोड़ों बेजुबान लोगों की वो जुबान हैं। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द लालू जी स्वस्थ हो और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारी से भारी मतों से विजय हासिल करे। 


बता दें कि लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके समर्थक लगातार पूजा-अर्चना कर रहे हैं। चैती छठ और नवरात्र में मंदिरों में हवन और पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को हाजीपुर में उनके एक समर्थक केदार यादव ने भी पूजा अर्चना की। जब लालू की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी तब बुधवार को उन्हें जांच के लिए पारस हॉस्पिटल ले जाया गया था तब वो मंदिर में फूट-फूट कर रोने लगे थे और मां दुर्गा और छठी मईया से अपने नेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। 


बुधवार को लालू यादव का बीपी लो हो गया था जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी। उन्हें पटना के डॉक्टरों ने दिल्ली ले जाने की सलाह दी थी। जब उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था तभी तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें पटना के राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल ले गये जहां मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें शाम सात बजे की फ्लाइट से दिल्ली ले जाया गया। जहां दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। 


लालू की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही हाजीपुर में उनके कार्यकर्ता और समर्थक भगवान शिव के मंदिर में और पूजा-पाठ करने लगे। गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने की कामना करने लगे। हाजीपुर में राजद कार्यकर्ता केदार प्रसाद यादव गांधी चौक स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान के सामने छाती पीट-पीट कर रोने लगे और अपने नेता की सलामती की कामना करने लगे। लालू की फोटो सीने पर लगाये हुए कई कार्यकर्ता मंदिर में पहुंचे। 


राजद कार्यकर्ता केदार प्रसाद यादव ने बताया  कि लालू प्रसाद यादव को आज शाम  एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा। वही उनका इलाज चलेगा। पटना के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह तेजस्वी यादव को दी है। केदार प्रसाद ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ब्लड शुगर बढ़ गया और बीपी अचानक कम हो गया था। जिसके कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिसे देखते हुए पटना के डॉक्टरों ने दिल्ली ले जाने की सलाह दी थी। 


अपने नेता के बीमार होने की खबर सुनते ही कार्यकर्ता रोने लगे। उनके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। वो अपने नेता लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना भगवान शंकर से कर रहे हैं। शिव मंदिर में जाकर पूजा पाठ कर रहे हैं। लालू की तबीयत बिगड़ने पर आरजेडी कार्यकर्ता फूट-फूट कर रोने लगे। सीने पर लालू की फोटो लगाकर शिव मंदिर में पूजा पाठ कर रहे हैं और गरीबों के मसीहा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।