ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला

दरभंगा को मिली बड़ी सौगात: ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क का होगा चौड़ीकरण, 25.55 करोड़ की स्वीकृति

दरभंगा में ननौरा से मोहम्मदपुर सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा। 6.84 किमी सड़क निर्माण के लिए 25.55 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। यह परियोजना वर्ष 2025-26 में पूरी होगी।

Bihar

06-Jul-2025 06:09 PM

By First Bihar

DARBHANGA: बिहार सरकार ने दरभंगा जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी है। ननौरा से मोहम्मदपुर तक की सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिसके लिए 25.55 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इस बात की जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी।


6.84 किलोमीटर सड़क का होगा पुनर्निर्माण

यह परियोजना वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गई है। इसके तहत कुल 6.84 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। वर्तमान में यह मार्ग बेहद संकरा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। चौड़ीकरण के बाद यह सड़क स्थानीय जनता के लिए अधिक सुरक्षित और सुगम बनेगी।


क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह सड़क न केवल आवागमन को सरल बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। चौड़ीकरण के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। स्थानीय लोगों को निर्माण कार्यों से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ मिलेगा।


राज्य में सड़क विकास को मिल रही प्राथमिकता

सम्राट चौधरी ने आगे बताया कि एनडीए सरकार 2005 से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत कर रही है। पिछले दो दशकों में बिहार की सड़कों की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। सरकार द्वारा पथ निर्माण विभाग को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि गांव, कस्बे और शहरों के बीच संपर्क बेहतर हो सके। दरभंगा जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत ननौरा से मोहम्मदपुर तक के पथ के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। 


उन्होंने कहा कि यह परियोजना वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गई है। इसके तहत कुल 6.84 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के लिए 25.55 करोड़  (25 करोड़ 55 लाख 24 हजार) रुपये की राशि स्वीकृत दी गई है। सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार द्वारा पथ निर्माण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। यही वजह है कि 2005 के बाद बीस सालों में राज्य की सड़कों का बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है। 


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्तमान में यह मार्ग संकरा है, जिससे आवागमन में बाधा आती है। इसके  चौड़ीकरण और सुदृढीकरण से जहां यातायात सुगम होंगे वहीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।