बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट.. Chhaava: “छावा की सफलता का श्रेय विकी को नहीं जाता बल्कि..”, महेश मांजरेकर के बयान से मच गई सोशल मीडिया पर सनसनी Bihar Crime News: युवक की सरेआम हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक दागी तीन गोलियां
25-Jan-2025 12:24 PM
By Viveka Nand
Corrupt Officers Of Bihar: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों की कमी नहीं है. अधिकारी के ठिकानों से लाखों रू मिल रहे, यह सामान्य खबर हो गई है. एक करोड़ रू नकद मिलना भी बड़ी खबर नहीं बन रही. नीतीश राज के अधिकारियों के घर से करोड़ों रू मिले ,तभी बड़ी खबर बनती है. बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रहे रजनीकांत प्रवीण के यहां जब विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की तो सिर्फ नकदी 3 करोड़ 60 लाख मिले हैं. यह खबर सुर्खियों में है. वैसे बिहार में करोड़ों रू मिलना, नोटों की गड्डियों पर सोने वाले अधिकारियों की कमी नहीं रही है. 2019 में निगरानी ब्यूरो ने पथ निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता के घऱ पर छापेमारी की थी.भ्रष्ट अभियंता जिस पलंग पर सोता था, उसके तहखाने में लगभग 2.5 करोड़ रू मिले थे. 2022 में पटना के एक ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों पर जब निगरानी ब्यूरो ने छापा मारा था, तब नोटों का पहाड़ (तीन करोड़ से अधिक) मिला था.
सुशासन राज में भ्रष्टाचार के प्रतीक बने 'प्रवीण'
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के केस में बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रहे रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर तलाशी और नोटों की गिनती का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। विशेष निगरानी इकाई की टीम को डीईओ के दरभंगा और बेतिया के ठिकानों से कुल तीन करोड़ 56 लाख 22 हजार रुपये नकद मिले हैं। डीईओ के पत्नी सुषमा कुमारी के दरभंगा स्थित आवास से ही तीन करोड़ 60 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। वहीं, डीईओ के बेतिया आवास से 55 लाख 62 हजार रुपये नकद मिला है। इसके अलावे लाखों के गहने, कई शहरों में जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बता दें, विशेष निगरानी इकाई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गुरुवार (23 जनवरी) को डीईओ के बेतिया, दरभंगा, मधुबनी समेत छह स्थानों पर एक साथ छापा मारा था।
पटना के ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों से भी मिले थे 3 करोड़ से अधिक नकदी
25 जून 2022 को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. यह छापेमारी पटना सिटी के सुल्तानगंज स्थित उनके कार्यालय व आवास, दानापुर के गोला रोड स्थित फार्मेसी कॉलेज और गया शहर स्थित मनोरमा अपार्टमेंट के फ्लैट में हुई. टीम की जांच में उनके आवास से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद किया था. इसके अलावे 38 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण, कई बेनामी फ्लैट, जमीन व मकान और इंश्योरेंस पॉलिसीज का पता चला था. ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ निगरानी थाने में 1.59 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराते हुए छापेमारी शुरू की गई थी. रेड में इससे काफी अधिक संपत्ति का पता चला था.
नोटों की गड्डियों पर सोने वाला कार्यपालक अभियंता
8 जून 2019 को निगरानी ब्यूरो ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक इंजीनियर सुरेश प्रसाद और कैशियर शशिभूषण कुमार को 14 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. यह रकम पटना के पास बिहटा से बिक्रम के बीच बन रहे सड़क के करार के लिए मांगी गई थी। छापेमारी में खुलासा हुआ कि इंजीनियर नोटों की सेज पर सोता था। राजधानी के पटेल नगर में इंजीनियर घर पर छापेमारी की गई, भ्रष्ट अभियंता जिस पलंग पर सोता था, उसमें से लगभग ढाई करोड़ रू नकद मिले थे.