ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

बिहार में 13 लोगों की वज्रपात से मौत पर भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा..राहुल गांधी के अशुभ पैर पड़ते ही आपदा आई

नीरज बबलू ने आगे कहा कि मेरा मानता है कि ये ऐसा व्यक्ति है, जो कहीं भी जाता है, आपदा लेकर आता है। अशुभ लोगों का पैर जब पड़ता है तब अशुभ घटनाएं घटती है।

BIHAR POLITICS

09-Apr-2025 10:38 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार में अचानक मौसम बदला है। तेज आंधी बारिश के दौरान ठनका गिरने से बिहार में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। 13 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए तत्काल मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। वही वज्रपात से 13 लोगों की मौत पर अब राजनीति बयानबाजी शुरू हो गयी है। बिहार के मंत्री ने इसे लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को इस आपदा के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 


उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी पिछले दिनों बिहार दौरे पर थे। राहुल गांधी के अशुभ कदम पड़ने से बिहार में वज्रपात से 13 लोग मर गये। उनके अशुभ पैर राज्य में पड़ने से इस तरह की आपदा आई है। बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने 13 लोगों की मौत के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। इनका यह मानना है कि कुछ अशुभ कार्य होते हैं। अशुभ लोगों का पैर जब पड़ता है तब अशुभ घटनाएं घटती है। उन्होंने इसका उदाहरण भी दिया कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ही ले लीजिए वो जैसे ही बिहार आए इतनी बड़ी आपदा हो गयी। नीरज बबलू ने आगे कहा कि मेरा मानता है कि ये ऐसा व्यक्ति है, जो कहीं भी जाता है, आपदा लेकर आता है।   


बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने उनकी पदयात्रा को लेकर आगे कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा करते हैं, लेकिन भारत को तोड़ने का काम करते हैं। हमको लगता है कि किसी ने उन्हें यह बताया होगा कि आप पदयात्रा करोंगे तब फिटनेस बनी रहेगी। फिट रहेंगे तभी शादी ब्याह हो पाएगी। इसलिए वो आए दिन पदयात्रा करते रहते हैं। ये चाहे पदयात्रा कर लें या दंडवत प्रणाम करें, कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है और ना ही कोई फर्क पड़ने वाला है। ये लोग ठग हैं जो भोली भाली जनता को सिर्फ ठगने का काम करते हैं। इन सभी को देश की जनता अच्छे से जान चुकी है। ये लोग सरकारी खजाना खाली करने वाले लोग है। नीरज बबलू ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। कहा कि बिहार के चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। बिहार की जनता इन लोगों को सबक सिखाएगी। 


गौरतलब है कि 7 अप्रैल को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए थे। बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में पहले शामिल हुए फिर उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में शामिल हुए थे। उनके दिल्ली जाने के एक दिन बाद 9 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह में उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ बारिश हुई। तभी इसी दौरान बिहार में वज्रपात से 3 महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौत बेगूसराय में हुई है। बेगूसराय में 5 लोगों की मौत ठनका गिरने से हुई है। राहुल गांधी कन्हैया कुमारी की यात्रा में शामिल होने बेगूसराय आए थे। उनके दिल्ली जाने के बाद यह घटना हुई। इस प्राकृतिक आपदा के लिए भाजपा के नेता व मंत्री नीरज बबलू राहुल गांधी को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।