हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई? Bihar Crime News: जेल से छूटते ही बना लिया गिरोह, लोगों को ऐसे बनाता था शिकार; दरियादिली ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे बिहार में मुखिया के शिक्षक बेटे की शर्मनाक करतूत: शराब के नशे में तीन नाबालिग बहनों से की छेड़खानी, तीनों ने भागकर बचाई आबरू 35 वर्षीया महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, इंडोस्कोपी कराने के बाद चला पता थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस नीतीश के करीब अब चुनिंदा लोग ही जायेंगे: हिजाब प्रकरण में धमकी मिलने के बाद बिहार सीएम की सुरक्षा बढायी गई, आया नया फरमान घर के बाहर गाड़ी लगाने वाले हो जाए सावधान: पटना में दिनदहाड़े स्कूटी उठाकर ले जा रहे चोर
17-Sep-2025 08:48 AM
By First Bihar
PM Modi 75th Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर पूरे देशभर से उन्हें शुभकामनाएँ मिल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से भी उनके जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई नेताओं ने भी अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएँ दी हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा– "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।"
सीएम नीतीश का यह संदेश काफी सादगीपूर्ण रहा, लेकिन इसमें प्रधानमंत्री मोदी के लिए उनके सम्मान और शुभेच्छा साफ झलकती है। सम्राट चौधरी ने कहा– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए उन्हें "आधुनिक भारत का विश्वकर्मा" बताया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार से विशेष लगाव रहा है और आज हर बिहारवासी उन्हें जन्मदिन की कोटि-कोटि शुभकामनाएँ दे रहा है।
अपने संदेश में सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी की कार्यशैली और व्यक्तित्व की तुलना सूर्य और चंद्रमा से करते हुए कहा– "अनंत शक्ति, कर्मयोगी, दृढनिश्चय का प्रतिमान, सेवक सैन्य, त्याग, शौर्य से दिलाता सम्मान, सूर्य की तेज सा शत्रुओं को सबक सिखाता, चांद की शीतलता से आमजन को सींचता।" उन्होंने आगे लिखा– "आधुनिक भारत के विश्वकर्मा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाएँ!"
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने उन्हें विश्व का सबसे महान और प्रेरणादायी नेता बताते हुए लिखा–"विश्व के सबसे महान, सबसे प्रेरणादायी, और इतिहास रचने वाले नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन पर मेरी तरफ से अनंत शुभकामनाएं।" विजय सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी ने न केवल देश को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया बल्कि भारत को विश्व मंच पर गौरवान्वित किया है। उनका ‘विकसित भारत 2047’ का सपना आज पूरे देश का संकल्प बन चुका है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने विज्ञान, अर्थव्यवस्था और संस्कृति के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने की सफलता को मोदी सरकार की उपलब्धियों से जोड़ा और प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस और सेवा सप्ताह के रूप में मनाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह पर रक्तदान शिविर, सफाई अभियान और गरीबों को भोजन वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मोदी के समर्थक सोशल मीडिया पर भी #HappyBirthdayModiJi और #ModiAt75 जैसे हैशटैग चला रहे हैं।