ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

NITISH KUMAR : CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, अचानक रोकना पड़ा मुख्यमंत्री का कारकेड; जानिए क्या है वजह

NITISH KUMAR : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान

NITISH KUMAR

18-Feb-2025 09:55 AM

By First Bihar

NITISH KUMAR : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आज कैमूर जाने के लिए जब मुख्यमंत्री आवास से रवाना हुए तो उनकी सुरक्षा में बड़ी चुकी खबरें निकलकर सामने आ रही है तो आईए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?


दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों प्रगति यात्रा पर सूबे के अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं। ऐसे में आज सुबह जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर के लिए सीएम आवास से रवाना हुए और एयरपोर्ट जाने के रास्ते में पटना जू के पास पहुंचे तो अचानक सीएम के कारकेड को रोकना पड़ गया। इसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक के अधिकारियों में भी अफरा तफरी मच गई कि आखिर इसकी वजह क्या है ?


बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार का काफिला जब पटना के चिड़िया घर के पास पहुंचा तभी अचानक से सामने से एक कार आ गई जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार के कारकेड को रोकना पड़ गया। अब इस पुरे वाकया को ध्यान में रखते हुए इसे सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है।


इसके बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा पहले से इस चीज का ध्यान क्यों नहीं रखा गया? आखिर सीएम का काफिला जब गुजर रहा था तो फिर अचानक से कोई कार बीच में कैसे आ गया ? जबकि अमूमन एक मंत्री का भी काफिला गुजरता है तो कुछ देर के लिए आम लोगों को रोक दिया जाता है कि मंत्री के काफिले के बीच में नहीं रोकना पड़े और जब बात मुख्यमंत्री कि हो तो इनकी सुरक्षा का लेयर काफी हाई होता है और छोटे से बड़े हर किसी को सीएम के मूवेमेंट के बारे में जानकारी दी जाती है और सीएम के निकलने से कुछ देर पहले ही उनके रूट को आम लोगों के लिए कुछ देर के बाद लिए बंद कर दिया जाता है। इस बीच यदि किसी आम लोगों की गाडी आती है तो यह खुद में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।


गौरतलब हो कि साल 2022 में जनवरी महीने में पीएम मोदी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने जा रहे थे।जहां अचानक रैली का कार्यक्रम रद्द हो जाने के चलते पीएम का काफिला वापस लौट रहा था। तभी हुसैनीवाला में दूसरी तरफ से प्रदर्शनकारी किसानों के अचानक आ जाने से पीएम का काफिला एक फ्लाई ओवर पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा।जिसे पीएम की सुरक्षा में भारी चूक माना जा रहा है।


पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट