ब्रेकिंग न्यूज़

अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने बिहार में फिर एक घूसखोर गिरफ्तार: चाय के दुकान पर 15 हजार घूस लेते होमगार्ड जवान को निगरानी ने दबोचा राबड़ी देवी की याचिका पर CBI का कड़ा विरोध: कहा..अदालत को बदनाम नहीं कर सकते, न ही जज पर सवाल उठाए जा सकते हैं रांची एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की हार्ड लैंडिंग, रनवे से टकराया पिछला हिस्सा बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: शादी के महज 9 दिन बाद बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई नई नवेली दुल्हन, गहने और पैसे ले गई साथ बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: शादी के महज 9 दिन बाद बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई नई नवेली दुल्हन, गहने और पैसे ले गई साथ बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं चार ट्रेनें, हलक में अटकी यात्रियों की जान; जानिए.. फिर क्या हुआ? बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं चार ट्रेनें, हलक में अटकी यात्रियों की जान; जानिए.. फिर क्या हुआ?

Chirag Paswan : चिराग पासवान पर बेहद संगीन आरोप, कंपनी की 'महिला डायरेक्टर' ने 'सुसाइड नोट' में क्या लिखी है, एक-एक लाइन पढ़ें...

Chirag Paswan : मोदी कैबिनेट में मंत्री चिराग पासवान पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं. कंपनी की महिला निदेशक ने चिराग और उनके जीजा पर प्रताड़ना का आरोप लगा खुदकुशी की कोशिश की है.

Chirag Paswan,payal modi,modi cabinet Minister, female director, जयश्री गायत्री कंपनी, बिहार समाचार, लोजपा रामविलास,

31-Jan-2025 02:27 PM

By First Bihar

Chirag Paswan : केंद्रीय मंत्री और LJP(R) सुप्रीमो चिराग पासवान और उनके जीजा समेत अन्य पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक प्रमुख फूड प्रोसेसिंग कम्पनी की महिला डायरेक्टर ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की कोशिश है. नोट में चिराग पासवान व अन्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. महिला कारोबारी ने नोट में लिखा है, '' मेरे मरने के जिम्मेदार चिराग पासवान, चंद्रप्रकाश पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय, भगवान सिंह मेवाड़ा, प्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी हैं। मैं हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मेरे बाद मेरे परिवार को न्याय मिले।"

पायल मोदी का सुसाइड नोट पढ़िए

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके संबंधियों पर आरोप लगा कर सुसाइड की कोशिश करने वाली पायल मोदी का सुसाइड नोट चौंकाने वाला है. पढ़िए उन्होंने क्या लिखा है-"मैं पायल मोदी किशन मोदी की जयश्री गायत्री की डारेक्टर। अब इसे मेरी किस्मत कहे या बदकिस्मती, लेकिन जो भी हो, कभी नही सोचा कि जिंदगी यह सब करने को मजबूर कर देगी। कुछ लोग जिनके हाथ में राजनीतिक पावर है। उनकी वजह से मेरा खुशहाल परिवार आज बिखरने जा रहा है। आज मैं जो कदम उठाने जा रही हूं उसके जिम्मेदार चन्द्र प्रकाश पाण्डे, वेद प्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा, हितेश पंजाबी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और अन्य लोग हैं।

यह सभी लोग चिराग पासवान की रिश्तेदारी में हैं। जैसे चंद्रप्रकाश पाण्डे, चिराग पासवान के जीजा हैं और वेद प्रकाश पाण्डे चन्द्र प्रकाश पाण्डे के छोटे भाई हैं। सभी लोग चिराग पासवान की पावर का इस्तेमाल करके मुझे और मेरे परिवार को बहुत परेशान करते हैं। यह लोग हमारी कंपनी में बहुत चोरी करने के बावजूद भी, जिसकी हमने FIR भी करा रखी है, हमारे ऊपर CGST, FFSI, EOW, ED के छापे पड़वाए। मैं और मेरा परिवार बहुत प्रताड़ित है।

मेरे तीन बच्चे जो बहुत छोटे हैं, इसके बावजूद भी मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है। छापे में मुझे और मेरे पति को जो हार्ट और हाइपर डिपरेशन के मरीज हैं। हम दोनों को दिमागी तौर पर बहुत परेशान किया गया। मेरे पति और मुझे जान से मारने की धमकी दी। मीडिया में भी कार्रवाई नहीं हुई।

खुद को लोजपा का कार्यकर्ता बताकर, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता यह भी कहा। ऐसा नहीं है कि हमने बात करने की कोशिश नहीं की हो। हमारे साथ इतना धोखा और गलत होते हुए भी 24/1/2025 को हम चन्द्र प्रकाश पाण्डे के घर पटना गए और उसके माता पिता से मिले। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि सब ठीक हो जाएगा। दूसरे दिन हम दिल्ली में वसन्त कुंज पार्क में गए और बाद में हमसे मिलने अंदाज होटल में आया। मैंने और मेरे पति ने चन्द्र प्रकाश और वेद प्रकाश पाण्डे को बहुत कॉल और मैसेज भी किए। हम गलत नहीं थे फिर भी हमने यह कदम उठाया। क्योंकि मुझे और मेरे पति को यह एहसास हो गया कि राजनीतिक सपोर्ट और सत्ता के आगे कोई नहीं जीत सकता।

वेद प्रकाश पाण्डे ने हमें यह भी बता दिया कि 15 दिन में तुम्हारे यहां ईडी की रेड पड़ेगी और हमारे यहां रेड पड गई। जिसके चलते मेरे पति किशन मोदी जो कि हॉस्पिटल मेंभर्ती हैं, उनकी तबीयत खराब हो गई। मुझे यह डर लगता है, उन्हें कुछ हो न जाए।

हमने इन सब मामले में न्याय की गुहार हमारे माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, पीएमओ ऑफिस और कमिश्नर भोपाल, डीजीपी मध्यप्रदेश से भी लगाई। ऐसी कोई भी जगह नहीं बची हमारे पास जहां हमने न्याय गुहार नहीं लगाई। हमें सब जगह से निराशा मिली। अंत में यह करना, एक मां के लिए यह फैसला कितना कठोर हो, पर मुझे ऐसा लगता है कि मुझे ये करने के बाद मेरे परिवार को न्याय मिलेगा। वेद प्रकाश पाण्डे मेरे मरने के जिम्मेदार चिराग पासवान, भगवान सिंह मेवाड़ा, प्रकाश पाण्डे, सुनील त्रिपाठी हैं। मैं हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मेरे बाद मेरे परिवार को न्याय मिले।"