BPSC Prelims 2025: 13 सितंबर को होगी BPSC 71वीं PT परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस; सेंटर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली महाराष्ट्र के गवर्नर की जिम्मेवारी CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली महाराष्ट्र के गवर्नर की जिम्मेवारी नेपाल में अंतरिम पीएम की चर्चा: Gen-Z ने इंजीनियर कुल मान घिसिंग का नाम आगे बढ़ाया, बालेन शाह और सुशीला कार्की को किया खारिज प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दिया दो बड़ा तोहफा, सिक्स लेन रोड और रेल दोहरीकरण योजना का किया ऐलान: दिलीप जायसवाल Bihar News: बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित आवास पर EOU की रेड, चप्पे-चप्पे की ली जा रही तलाशी Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस शहर में एरियल सर्वे जल्द, सभी मकानों को मिलेगा हाईटेक क्यूआर कोड BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के सीनियर लीडर ने बता दिया पूरा प्लान, जानिए कैसे इस चक्रव्यूह में फंस जाएंगे बड़े-बड़े नेता
01-Apr-2025 07:46 AM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार के आला अधिकारियों ने सोमवार को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन संपत्तियां घोषित कर दी हैं। प्रमुख आईएएस-आईपीएस ने अपनी संपत्ति अपने मूल विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया है। इस लिस्ट के मुताबिक़ जो रोचक बातें सामने आई है उसके अनुसार सूबे के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा समेत ज्यादातर अफसरों के पास निजी गाड़ी नहीं है।
वहीं, डीजीपी विनय कुमार निवेश करने में रुचि नहीं रख रहे। डीजीपी समेत कई अफसर नकदी रखने में दिलचस्पी नहीं रखते। हालांकि, अधिकारी राइफल-बंदूक और सोना-चांदी रखने के शौकीन हैं। कई अफसरों से अधिक संपत्ति उनकी पत्नी के पास है। ऐसे आज हम आपको कुछ चर्चित अधिकारियों के दौलत के बारें में यहां जानकारी देंगे।
CS पर लाखों का कर्ज
सबसे पहले शुरुआत करते हैं राज्य के सबसे बड़े अफसर से तो सूबे के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के पास 60 हजार और पत्नी बर्फी मीणा के पास 45 हजार नकद है। मुख्य सचिव के खाते में 37 लाख जमा है। पत्नी के नाम पर 12.93 लाख जमा है। 40 लाख के बांड व शेयर जमा हैं। जयपुर में करीब 18 लाख की जमीन है। मुख्य सचिव के नाम पर जयपुर और दिल्ली में एक अपार्टमेंट है। लेकिन इन्होनें दिल्ली के केनरा बैंक से 11 लाख का कर्ज ले रखे हैं।
DGP के हाथ खाली
इसके बाद बिहार के पुलिस के हेड यानी डीजीपी विनय कुमार के बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। डीजीपी विनय कुमार के हाथ में नकदी शून्य है। बैंक खातों में 18 लाख है। निवेश नहीं है। निजी वाहन के तौर पर आई-10 कार है। विरासत में मिली 26 लाख की ज्वेलरी है। अचल संपत्ति बिहटा में कृषि योग्य 3024 स्क्वायर फुट जमीन है। गैर कृषि भूमि में अनीसाबाद में 2000 वर्गफुट जमीन है, जो 2003 में खरीदी थी। नोएडा में एक फ्लैट है। इसके लिए उन्होंने 42 लाख का लोन लिया था।
दीपक कुमार के पास मात्र 12 हजार नकदी
वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग के एसीएस दीपक कुमार सिंह मात्र 12 हजार नकदी रखते है। ससुर का दो लाख का कर्ज हैं। हालांकि बैंकों में 41 लाख जमा हैं। सवा दो करोड़ का म्यूचुअल फंड है। 17 लाख का बांड जमा है। 83 लाख जीपीएफ में जमा है। कोई गाड़ी नहीं है। आरा गार्डेन शेखपुरा पटना में 1.10 करोड़ का फ्लैट है। पंजाब में आईएएस पत्नी हरजोत कौर के नाम पर एक करोड़ का एक फ्लैट है।
मारुति स्टीम गाड़ी के मालिक हैं प्रत्यय अमृत
इसके अलावा विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत के पास 15 हजार नकदी है। उनकी प्रोफेसर पत्नी के पास 20,500 नकदी है। उनके खुद के बैंक खाता में 14 लाख रुपये और उनकी पत्नी के नाम एक करोड़ रुपये से अधिक जमा है। मारुति स्टीम गाड़ी के मालिक है। प्रत्यय अमृत ने पीएनबी से शिक्षा ऋण के नाम पर 79.76 लाख रुपये लिया है जिसका 58 लाख रुपये बकाया है।
आरएल चोंगूथू के पास हैं दो-दो चार कार
भारतीय सेवा के अधिकारी और वर्तमान में राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर तैनात आरएल चोंगूथू के पास करीब 13 वर्ष एक पुरानी एक कार है। अर्टिगा नाम की यह गाड़ी को उन्होंने 2013 में खरीदी थी। इसके अलावा उनके पास एक मारुति ब्रेजा भी है जो उन्होंने 2018 में खरीदी थी। नगद के रूप में इनके पास 10,000 रुपये है, जबकि बैंक बचत खातों में चोंगूथू करीब 20 लाख जमा कर रखे हैं। चोंगूथू के पास शिलांग में नौ हजार वर्गफुट का जमीन का एक टुकड़ा भी है, बाजार में जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।
मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम के पास बेंगलुरु में है फ्लैट
मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत भारतीय सेवा के अधिकारी अनुपम कुमार के पास बेंगलुरु में एक फ्लैट है। जिसकी कीमत करीब 91 लाख रुपये हैं। इस फ्लैट में उनकी पत्नी का भी बराबरी का मालिकाना हक है। यह फ्लैट 2017 में खरीदा गया था। नगद के रूप में अनुपम कुमार के पास महज 5000 है, जबकि पत्नी प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा के पास नगद के रूप में लगभग 25000 है। अनुपम कुमार ने बैंक खाते में करीब 17 लाख रुपये जमा किया हैं। इन्होंने एसआईपी में मासिक 10 हजार रुपये का निवेश किया है।