ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी

CBSE Important Notice: रिजल्ट से पहले CBSE ने कर दिया बड़ा बदलाव, बोर्ड का ये नोटिस देख लें छात्र

CBSE Important Notice: CBSE बोर्ड ने रिजल्ट से पहले एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे छात्रों को काफी फायदा मिलेगा। अब छात्र रिजल्ट के बाद रीचेकिंग से पहले अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी देख सकेंगे।

CBSE Important Notice in Hindi

03-May-2025 08:07 AM

By First Bihar

CBSE Important Notice in Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट से जुड़ी बड़ी जानकारी जारी की है। बोर्ड ने “पोस्ट रिजल्ट एक्टिविटी” यानी रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब नए नियम के मुताबिक, अगर कोई छात्र अपने नंबरों को दोबारा जांचना चाहता है तो पहले उसे अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) की फोटो कॉपी मिलेगी। यहां आप सीबीएसई बोर्ड का इंपोर्टेंट नोटिस (CBSE Important Notice in Hindi) चेक कर सकते हैं। 


बोर्ड के नोटिस के मुताबिक, कैंडिडेट्स मार्क्स वेरिफिकेशन (अंक जांच) या री-इवैल्युएशन (पुनर्मूल्यांकन) के लिए आवेदन कर सकेंगे। पहले यह प्रक्रिया अलग होती थी। पहले नंबर चेक किए जाते थे और फिर कॉपी मिलती थी और अंत में री-इवैल्युएशन होता था। बोर्ड ने इस नई व्यवस्था की जानकारी सभी स्कूलों को नोटिस जारी करके दी है और यह नियम साल 2025 से लागू होगा। इससे छात्रों को ज्यादा पारदर्शिता और सही तरीके से अपनी कॉपी चेक करवाने का मौका मिलेगा। 


CBSE बोर्ड के नए सिस्टम से छात्रों को अब पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी। अब छात्र रिजल्ट के बाद रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) की फोटो कॉपी देख सकेंगे। इससे उन्हें यह समझने में आसानी होगी कि कहां गलती हुई है, कितने नंबर मिले हैं और अगर कोई गड़बड़ी दिखे तो वे आगे की प्रक्रिया का सही निर्णय ले सकेंगे। 


इससे छात्रों को पारदर्शिता (transparency) भी मिलेगी और वे बिना संदेह के अपनी कॉपी रीचेक या रिवैल्यू करवा सकेंगे। री-वैल्यूएशन के दौरान उत्तरों की दोबारा जांच होती है और अगर कोई गलती मिलती है तो नंबर बढ़ भी सकते हैं। हालांकि, नंबर घट भी सकते हैं या वैसे के वैसे रह सकते हैं। इससे जुड़ी पूरी जानकारी CBSE बोर्ड रिजल्ट के बाद ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी जाएगी। 


CBSE Results 2025 OUT Soon होने के बाद कैसे चेक करें के बारे में बताया गया है-


कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं

पेज ओपन होने के बाद सीबीएसई कक्षा 10 और 12वीं का स्कोरकार्ड 2025 लिए लिंक पर क्लिक करें

अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

अब अपनी मार्कशीट की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करें

रिजल्ट चेक करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.