Bihar police encounter : सवालों के घेरे में बिहार पुलिस! अपराधियों को छोड़ दो बहनों को लगी गोली; पढ़िए क्या है पूरा सच BJP Election 2026 : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर तारीख, समय और प्रक्रिया की पूरी अधिसूचना जारी; जानिए किनके नाम पर लग सकती है मुहर Bihar Assembly : विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समीक्षा बैठक करने में जुटे तेजस्वी, सांसद-विधायक को आवास पर बुलाया; जानिए खरमास बाद क्या मिलेगा टास्क Bihar crime news : बकरी चराने को लेकर खूनी विवाद, दंपति को बांधकर पीटा गया, पत्नी की मौत, पति की जान बची Khagaria murder : बिहार में अपराधियों का तांडव जारी ! इस इलाके में 24 घंटे में दो हत्याओं से दहशत का माहौल; जानिए क्या कह रही पुलिस Cashless Toll System : टोल प्लाजा पर अब नहीं चलेगा नकद, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम; अब हर हाल में करवाना होगा यह काम Jamui school viral video : बिहार में अब एक नया कारनामा, स्कूल की छत को बना दिया खलिहान; वीडियो वायरल Arwal road accident : तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, युवक की मौत; ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Bihar schools : ब्लैकबोर्ड पर सब्जेक्ट और अटेंडेंस नहीं लिखा तो नपेंगे शिक्षक, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश BSRTC : बिहार लौटने वाले प्रवासियों के लिए BSRTC की फेस्टिवल बस सेवा, ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू
16-Jan-2026 09:56 AM
By First Bihar
BSRTC : होली का त्योहार करीब आते ही बिहार लौटने वाले प्रवासी कामगारों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने एक बार फिर राहत भरी खबर दी है। निगम ने घोषणा की है कि 15 फरवरी से 15 मार्च तक विशेष फेस्टिवल बस सेवा संचालित की जाएगी। यह पहल खास तौर पर उन यात्रियों के लिए है, जो होली के मौके पर अपने घर लौटने के लिए ट्रेनों में बढ़ी भीड़ और टिकट की किल्लत का सामना करते हैं।
फेस्टिवल बस योजना के तहत लगभग 200 अंतरराज्यीय बसें चलाई जाएंगी, जिनमें एसी डीलक्स और नॉन-एसी डीलक्स दोनों प्रकार की बसें शामिल होंगी। बीएसआरटीसी ने बताया कि इन बसों की टिकट बुकिंग 1 फरवरी से शुरू होगी और यात्री अपनी सीट ऑनलाइन सुरक्षित कर सकेंगे। इससे न सिर्फ टिकट पाने की मुश्किल आसान होगी, बल्कि सफर भी आरामदायक और सुरक्षित होगा।
बीएसआरटीसी की फेस्टिवल बसें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों के प्रमुख रूटों पर चलेंगी। इन बसों की सीट क्षमता 50 से 60 के बीच होगी, जिससे बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। विभाग ने बताया कि बसों का किराया आम लोगों की पहुंच में रहने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष छूट की योजना भी बनाई जा रही है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, इन बसों में स्वच्छ और सुरक्षित सफर के उपाय किए जाएंगे। बस पड़ावों पर पुरुष और महिला दोनों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, टिकट बुकिंग पूरी तरह से डिजिटल होगी। यात्री बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन सीट बुक कर सकते हैं। भुगतान के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
बीएसआरटीसी ने पिछले साल के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस योजना को और मजबूत बनाया है। पिछले साल फेस्टिवल सीजन में 220 अंतरराज्यीय बसें चलाई गई थीं। 20 सितंबर से 19 नवंबर 2025 के बीच करीब 2.50 लाख यात्रियों ने इन बसों से सफर किया था। रोजाना औसतन 107 बसें चलाई गई थीं और सीटों की भराव दर 81 प्रतिशत रही। आठ हजार से अधिक टिकट ऑनलाइन बुक किए गए थे। इस आंकड़े से यह स्पष्ट होता है कि फेस्टिवल बस योजना यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय रही है।
परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हर साल त्योहारों के समय प्रवासी कामगारों और छात्रों को ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की कमी का सामना करना पड़ता है। उनकी सुविधा और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभाग लगातार सकारात्मक कदम उठा रहा है। होली के अवसर पर शुरू की जा रही यह फेस्टिवल बस सेवा उसी दिशा में एक मजबूत पहल है। इससे लोग सुरक्षित, सम्मानजनक और आरामदायक तरीके से अपने घर पहुंच सकेंगे।
बीएसआरटीसी की इस पहल से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि सड़क परिवहन का भरोसा भी बढ़ेगा। प्रवासी कामगार, छात्र और नौकरीपेशा लोग अब भीड़-भाड़ वाली ट्रेन यात्रा से बचकर, डिजिटल माध्यम से आसानी से बस में सीट बुक कर सकते हैं और होली पर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।
इस योजना के साथ यह उम्मीद जताई जा रही है कि फेस्टिवल सीजन में यात्रा को सुरक्षित, सुविधाजनक और तनाव-मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। बीएसआरटीसी ने साफ किया है कि उनके लिए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है और यही वजह है कि फेस्टिवल बस सेवा का संचालन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में किया जाएगा।