Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद पति की गुंडई, मामूली बात पर युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Bihar Crime News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता के घर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, 250 से ज्यादा अधिकारी, 1200 से ज्यादा जवानों का इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Bihar News: चिकित्सक की लापरवाही ने ली महिला की जान, घटना के बाद परिजनों का जमकर हंगामा Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Bihar Weather Alert: पटना समेत बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
01-Feb-2025 09:13 PM
By First Bihar
inter exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के पहले दिन शनिवार को राज्य के 1,677 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। पहले दिन की इंटर परीक्षा में कुल 81 परीक्षार्थी निष्कासित हुए। सबसे ज्यादा शेखपुरा जिले में 34 छात्र-छात्राएं नकल करते पकड़े गये। वही मधेपुरा में 25, गोपालगंज में 8, नवादा में 7, सारण में 3, वैशाली में 2, पटना में 1 और मुंगेर 1 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी निर्देशों दो स्तर पर Frisking, त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, CCTV तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था, परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रारंभ करने और 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बन्द करने की व्यवस्था इत्यादि का कड़ाई के साथ अनुपालन करते हुए स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई। छात्राओं के लिए प्रत्येक जिले में 04 मॉडल परीक्षा केन्द्रों को मिलाकर पूरे राज्य में कुल 152 आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 दिनांक-15.02.2025 को समाप्त होगी।
दिनांक-01.02.2025 को आयोजित परीक्षा-
आज प्रथम पाली (09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक) में 5,04,657 परीक्षार्थियों के लिए Biology एवं Philosophy विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। इसी प्रकार, द्वितीय पाली (02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक) में कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए Economics विषय की परीक्षा कुल 75,281 परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की गयी।
राज्य के 38 जिलों में बनाए गए 152 मॉडल परीक्षा केन्द्र-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रत्येक जिले में 4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार पूरे राज्य में कुल 152 मॉडल परीक्षा केन्द्र बने हैं, जहाँ परीक्षार्थी छात्राएँ हैं तथा वहाँ प्रतिनियुक्त वीक्षक, पुलिस बल तथा दण्डाधिकारी सहित सभी कर्मी / पदाधिकारी भी महिलाएँ हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर फूल, गुब्बारों, कार्पेट की व्यवस्था के साथ-साथ छात्राओं के लिए अलग से हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध रहती है।
पटना जिले में बनाए गये मॉडल परीक्षा केन्द्र
1. कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर
2. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग
3. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर
4. बांकीपुर राजकीय कन्या +2 विद्यालय।
4. पटना जिला में बनाए गए 85 परीक्षा केन्द्र -
इस परीक्षा के लिए पटना जिले में 85 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। पटना जिले में प्रथम पाली में Biology एवं Philosophy विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 26,431 परीक्षार्थियों तथा द्वितीय पाली के Economics विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 9,858 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।
आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण :-
आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों यथा राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर, राजकीय बालक उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर, के०बी० सहाय उच्च विद्यालय, दयानंद उच्च विद्यालय +2, मीठापुर एवं दयानंद बालिका उच्च विद्यालय, मीठापुर का औचक निरीक्षण किया गया।
अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण के क्रम में इन परीक्षा केन्द्रों के दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के साथ परीक्षा संचालन के संबंध में समीक्षा भी की गयी। निदेश दिया गया कि परीक्षा के संचालन के क्रम में समिति के निदेशों का अक्षरशः पालन किया जाय तथा इन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की उत्कृष्ट व्यवस्था को परीक्षा की समाप्ति तक जारी रखा जाय। अध्यक्ष द्वारा परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों से परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की गयी।
समिति द्वारा जारी निदेश के तहत परीक्षा केन्द्रों की जाँच के लिए आये पदाधिकारियों को Visitor Register पर विवरणी भरते हुए हस्ताक्षर करना होता है। इसी के अनुपालन में अध्यक्ष महोदय द्वारा भी Visitor Register पर हस्ताक्षर किया गया।
अगली परीक्षा दिनांक 04.02.2025 को आयोजित -
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के आयोजन के दूसरे दिन दिनांक-04.02.2025 को प्रथम पाली (09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराहन तक) में विज्ञान एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए Mathematics विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार, दिनांक-04.02.2025 को द्वितीय पाली (02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक) में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए Political Science विषय तथा Vocational Course के परीक्षार्थियों के लिए Foundation Course विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
समिति द्वारा सभी परीक्षार्थियों को प्रश्नों का उत्तर देने के लिए डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका एवं डाटायुक्त ओ०एम०आर० आधारित उत्तर पत्रक संबंधित विद्यार्थी के फोटो, नाम एवं अन्य विवरण के साथ प्रिंट कराकर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, समिति द्वारा विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र 10 सेट यथा- A, B, C, D, E, F, G, H, I, J में उपलब्ध कराए गये हैं।