ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में रास्ते के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस जवान समेत 8 लोग घायल; वीडियो वायरल बिहार में रास्ते के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस जवान समेत 8 लोग घायल; वीडियो वायरल Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, पोती गंभीर रूप से घायल; परिवार में मातम NSMCH बिहटा में कार्यशाला का आयोजन, वर्कशॉप में पहुंची देश की पहली मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी बस “SSI MantraM” NSMCH बिहटा में कार्यशाला का आयोजन, वर्कशॉप में पहुंची देश की पहली मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी बस “SSI MantraM” पटना पुलिस का बड़ा एक्शन: हत्या की साजिश को किया नाकाम, वारदात से पहले हथियार और गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार पटना पुलिस का बड़ा एक्शन: हत्या की साजिश को किया नाकाम, वारदात से पहले हथियार और गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार Bihar ANM Result 2026: बिहार एएनएम भर्ती परीक्षा 2026 का रिजल्ट जारी, इस दिन से शुरू होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन Bihar ANM Result 2026: बिहार एएनएम भर्ती परीक्षा 2026 का रिजल्ट जारी, इस दिन से शुरू होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन Crime News: महिला ने पहले चिकन बिरयानी खिलाकर पति को मार डाला, फिर बॉयफ्रेंड के साथ रातभर देखती रही ब्लू फिल्म

BPSC Teacher Exam 2026 : सरस्वती पूजा के दिन शिक्षा मंत्री ने बताया कब आएगा TRE-4 की वैकेंसी, इस तरह आप भी कर सकते हैं अप्लाई

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। BPSC जल्द ही TRE-4 शिक्षक भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है, जिसमें 25 हजार से अधिक पदों पर बहाली की उम्मीद है।

BPSC Teacher Exam 2026 : सरस्वती पूजा के दिन शिक्षा मंत्री ने बताया कब आएगा TRE-4 की वैकेंसी, इस तरह आप भी कर सकते हैं अप्लाई

23-Jan-2026 03:10 PM

By First Bihar

BPSC Teacher Exam 2026 : बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण यानी BPSC TRE 4 Notification 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। शिक्षा विभाग को राज्य के 35 से अधिक जिलों से स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों का ब्योरा मिल चुका है, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है।


जानकारी के मुताबिक, जिन जिलों से अब तक वैकेंसी डिटेल्स प्राप्त हुई हैं, उनमें सीवान, मधेपुरा, कटिहार, अररिया और शेखपुरा जैसे जिले शामिल हैं। वहीं शेष जिलों से भी रिक्त पदों की जानकारी जुटाने का काम तेजी से चल रहा है। सभी जिलों से डाटा मिलने के बाद रोस्टर तैयार कर बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की देरी न हो।


5 जनवरी तक रोस्टर भेजने का निर्देश

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सज्जन आर. ने 31 दिसंबर को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को निर्देश जारी किया था। निर्देश के अनुसार, सभी जिलों को 5 जनवरी तक रोस्टर पंजी और रोस्टर एक्सपर्ट के साथ जरूरी दस्तावेज शिक्षा विभाग के कार्यालय भेजने को कहा गया था। बीते कुछ दिनों में यह जानकारी सामने आई है भर्ती प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रही है। विभाग के तरफ से आयोग को पत्र दे दिया गया है। इसके बाद अब आयोग जल्द ही तारीखों का एलान कर सकता है। 


सरकार के रोजगार वादे से जुड़ी है भर्ती

गौरतलब है कि नवंबर 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने अगले पांच वर्षों में बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर प्रशासनिक पहल की थी। इसके तहत सभी विभागों में खाली पदों की समीक्षा कर भर्ती प्रक्रिया को फास्ट-ट्रैक करने के निर्देश दिए गए थे। सरकार ने सभी विभागों को 31 दिसंबर तक सामान्य प्रशासन विभाग को मौजूदा रिक्त पदों का पूरा ब्योरा सौंपने को कहा था। शिक्षक भर्ती भी इसी बड़े रोजगार अभियान का अहम हिस्सा मानी जा रही है।


फरवरी 2026 में आ सकता है नोटिफिकेशन

सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग 15 जनवरी 2026 तक सभी रिक्त पदों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग को सौंप दिया है। इसके बाद आयोग को नोटिफिकेशन जारी करने में करीब एक महीने का समय लग सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि BPSC TRE 4 का आधिकारिक नोटिफिकेशन फरवरी 2026 में जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही उम्मीदवार bpsc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की उम्मीद

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पहले ही संकेत दे चुके हैं कि शिक्षक भर्ती परीक्षा-4 के जरिए 25 हजार से अधिक पदों को भरा जा सकता है। हालांकि विभागीय स्तर पर चर्चा है कि यह संख्या 27 हजार से भी अधिक हो सकती है। इसमें टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक), पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) और पीआरटी (प्राथमिक शिक्षक) के पद शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा रिक्तियां माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रहने की संभावना है, जहां करीब 15 से 16 हजार पद खाली बताए जा रहे हैं। वहीं प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में लगभग 10 हजार से अधिक पद भरे जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इन पदों में से बड़ी संख्या वे हैं, जो TRE-3 के दौरान किसी कारणवश खाली रह गए थे।


शैक्षणिक योग्यता क्या होगी?

शिक्षक भर्ती फेज-4 में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की जाएगी। प्राइमरी टीचर (PRT): उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य होगा। मिडिल स्कूल टीचर (TGT): अभ्यर्थी के पास स्नातक डिग्री के साथ प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है।


माध्यमिक शिक्षक: ग्रेजुएशन के साथ 2 वर्षीय बीएड डिग्री अनिवार्य होगी। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (PGT): उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और 2 वर्षीय बीएड डिग्री होनी चाहिए। हालांकि योग्यता से जुड़ी पूरी और अंतिम जानकारी शिक्षा विभाग और बीपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही स्पष्ट की जाएगी।


उम्मीदवारों के लिए सलाह

सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अभी से अपनी पढ़ाई और दस्तावेजों को अपडेट रखें। साथ ही किसी भी फर्जी सूचना से बचते हुए केवल बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें। आने वाले दिनों में TRE-4 से जुड़ी हर अपडेट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह भर्ती बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है।