ब्रेकिंग न्यूज़

police action : बाइक पर स्टंट करने वाले दो युवक पर पुलिस का एक्शन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हुए अरेस्ट Cyber Crime Bihar : बिहार में दारोगा भी करेंगे साइबर अपराध की जांच, इंस्पेक्टरों पर बोझ कम होगा; सम्राट ने शाह को लिखा लेटर Bihar Education : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के तहत पैसे लेने वाले इन युवाओं पर होगा FIR; पढ़िए क्या है पूरी खबर illegal jamabandi : बिहार में इन लोगों से सरकार छीन लेगी जमीन ! 45 दिनों के अंदर जमाबंदी हो जाएगा रद्द; विभाग ने जारी किया आदेश Bihar road project : बिहार के इस जिलें में 294 करोड़ से बनेगा रिंग रोड, 2 साल में पूरी होगी 25 किलोमीटर की परियोजना Bihar Revenue Court : ‘एक जैसा मामला, एक जैसा न्याय’, राजस्व न्यायालय सुधार पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का फैसला; पढ़िए क्या है पूरा अपडेट free electricity Bihar : बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के बावजूद प्रीपेड मीटर से बैलेंस कटने पर उठे सवाल, अब सामने आ गई वजह Bihar Energy Project : बिहार में परमाणु बिजली घर की दिशा में बड़ा कदम, प्रारंभिक सर्वे पूरा; 2 जगह प्रक्रिया भी शुरू Bihar Teacher News : अब वॉट्सऐप पर शिक्षकों को नहीं मिलेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग का सख्त फरमान; जानिए क्या है नया रूल Lalu Yadav News : IRCTC घोटाला मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू-तेजस्वी के खिलाफ ट्रायल पर रोक से किया इनकार, जल्द फैसला देने के संकेत

Bihar winter : बिहार में एक महीने बाद खिली चटक धूप, ठंड और ‘कोल्ड डे’ से मिली राहत

लगभग एक महीने तक भीषण ठंड और ‘कोल्ड डे’ की मार झेलने के बाद बिहारवासियों को आखिरकार राहत मिली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में चटक धूप निकलने से जनजीवन सामान्य होने लगा है और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक म

Bihar winter : बिहार में एक महीने बाद खिली चटक धूप, ठंड और ‘कोल्ड डे’ से मिली राहत

15-Jan-2026 07:04 AM

By First Bihar

Bihar winter : लगभग एक महीने तक कड़ाके की ठंड, शीतलहर और ‘कोल्ड डे’ की मार झेल रहे बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार से राज्य के अधिकांश हिस्सों में चटक धूप खिली, जिससे लोगों को भीषण ठंड से काफी हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 जनवरी तक प्रदेश में मौसम सामान्यतः साफ रहेगा और अधिकतम तापमान बढ़कर 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि, तराई क्षेत्र के आठ जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।


बीते कई दिनों से पछुआ हवाओं, घने कोहरे और बादलों की वजह से दिन का तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ था। कई जिलों में लगातार ‘कोल्ड डे’ की स्थिति रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। सुबह और शाम के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दिहाड़ी मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। धूप न निकलने के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर थे।


रविवार को जैसे ही धूप निकली, लोगों ने राहत की सांस ली। पार्कों, छतों और खुले स्थानों पर लोग धूप का आनंद लेते नजर आए। बाजारों और सड़कों पर भी चहल-पहल बढ़ी। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह धूप किसी संजीवनी से कम नहीं रही। ठंड से जुड़े रोगों, जैसे सर्दी-खांसी और जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों को भी कुछ राहत मिली है।


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर कमजोर पड़ेगा, जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। दिन के तापमान में जहां 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, वहीं रात के तापमान में भी हल्का सुधार देखने को मिलेगा। हालांकि, सुबह के समय ठंड का असर बना रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।


मौसम विभाग ने तराई क्षेत्र के आठ जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है।


विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही दिन में धूप निकल रही हो, लेकिन ठंड पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। सुबह और रात के समय तापमान अब भी कम रहेगा, ऐसे में गर्म कपड़े पहनना और स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाने की सलाह दी गई है।


कृषि क्षेत्र के लिए भी यह मौसम बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है। धूप निकलने से रबी फसलों को फायदा मिलने की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि लंबे समय तक धूप न निकलने से फसलों की बढ़वार प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब मौसम साफ रहने से गेहूं, सरसों और अन्य रबी फसलों को संजीवनी मिलेगी।


कुल मिलाकर, बिहार में चटक धूप ने ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। हालांकि, तराई क्षेत्रों में कोहरे को लेकर सतर्कता जरूरी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल अगले कुछ दिन राहत भरे रहेंगे, लेकिन सर्दी से पूरी तरह विदाई के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।