Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड police custody : शराब तस्करी आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ी, परिजन ने पिटाई का आरोप लगाया Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश EOU Patna raid : पाटलिपुत्रा सेंट्रल बैंक के विकास पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी , आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच जारी Bihar Crime News: बिहार में 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, कोचिंग से लौटने के दौरान बदमाशों ने किया गंदा काम vikramshila setu : ओवरटेकिंग पर अब कड़ी सख्ती, नियम तोड़ा तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना; लाइसेंस भी होगा रद्द Bihar News: बिहार के इन जिलों में ग्रीनफील्ड सिटी का निर्माण जल्द, राज्य को औद्योगिक हब बनाने की तैयारी Bihar sand mining : अवैध बालू खनन पर विजय कुमार सिंह का बड़ा एक्शन, DM-SP के साथ MI की रेड के बाद लखीसराय में बीच सड़क पर बालू गिराकर माफिया फरार
26-May-2025 01:56 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Teacher Transfer: बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 60,226 शिक्षकों के स्थानांतरण पर अब दूसरे चरण में निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें पहले चरण की समीक्षा के बाद बचे हुए शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अनुसार, राज्य में विशेष परिस्थितियों के आधार पर 1,90,226 शिक्षकों ने ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। इनमें से अब तक 1,30,000 शिक्षकों का सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया जा चुका है। शेष बचे 60,226 शिक्षकों के स्थानांतरण पर निर्णय आगामी समीक्षा के बाद लिया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि पहले चरण में स्थानांतरित शिक्षकों के पदस्थापन और योगदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शेष शिक्षकों के स्थानांतरण पर निर्णय लिया जाएगा। अब तक जिन शिक्षकों का विशेष आधार पर स्थानांतरण किया गया है, उनमें 760 कैंसर से पीड़ित शिक्षक, 2,579 असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षक, 5,575 दिव्यांग शिक्षक, 1,338 विधवा एवं परित्यक्ता महिला शिक्षक शामिल हैं।
इसके अलावा पति-पत्नी के एक ही स्थान पर पदस्थापन के आधार पर 16,365 शिक्षकों, दूरी के आधार पर 70,167 महिला शिक्षक, दूरी के आधार पर 92,000 पुरुष शिक्षक ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। बचे हुए 60,226 शिक्षकों के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध कराया गया है।
शिक्षक चाहें तो अपना पूर्व आवेदन वापस ले सकते हैं या आवेदन को डिलीट कर नए विकल्पों के साथ फिर से आवेदन कर सकते हैं। जो शिक्षक अपने पूर्व चयनित कारण या प्राथमिकता को बदलना चाहते हैं, वे भी नया आवेदन कर सकते हैं। इन सभी आवेदनों पर द्वितीय चरण में जिलों की रिक्तियों और छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर विचार किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन जिलों में छात्र-शिक्षक अनुपात औसत से अधिक है, वहां के लिए यदि कोई शिक्षक विकल्प देता है, तो उस पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा। ये जिले हैं, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, अररिया, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, बांका, जमुई, किशनगंज, लखीसराय, भागलपुर और मधुबनी।