ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण का दूसरा चरण जल्द, 60 हजार से अधिक शिक्षकों का होगा तबादला

Bihar Teacher Transfer: बिहार में जल्द ही शिक्षा विभाग दूसरे चरण का शिक्षकों का स्थानांतरण शुरू कर देगा. दूसरे चरण में बाकी बचे 60 हजार से अधिक शिक्षकों का तबादला उनके मनचाहे जिलों में कर दिया जाएगा. विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

Bihar Teacher Transfer

26-May-2025 01:56 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Teacher Transfer: बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 60,226 शिक्षकों के स्थानांतरण पर अब दूसरे चरण में निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें पहले चरण की समीक्षा के बाद बचे हुए शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा।


शिक्षा विभाग के अनुसार, राज्य में विशेष परिस्थितियों के आधार पर 1,90,226 शिक्षकों ने ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। इनमें से अब तक 1,30,000 शिक्षकों का सफलतापूर्वक स्थानांतरण किया जा चुका है। शेष बचे 60,226 शिक्षकों के स्थानांतरण पर निर्णय आगामी समीक्षा के बाद लिया जाएगा।


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि पहले चरण में स्थानांतरित शिक्षकों के पदस्थापन और योगदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शेष शिक्षकों के स्थानांतरण पर निर्णय लिया जाएगा। अब तक जिन शिक्षकों का विशेष आधार पर स्थानांतरण किया गया है, उनमें 760 कैंसर से पीड़ित शिक्षक, 2,579 असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षक, 5,575 दिव्यांग शिक्षक, 1,338 विधवा एवं परित्यक्ता महिला शिक्षक शामिल हैं।


इसके अलावा पति-पत्नी के एक ही स्थान पर पदस्थापन के आधार पर 16,365 शिक्षकों, दूरी के आधार पर 70,167 महिला शिक्षक, दूरी के आधार पर 92,000 पुरुष शिक्षक ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। बचे हुए 60,226 शिक्षकों के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध कराया गया है। 


शिक्षक चाहें तो अपना पूर्व आवेदन वापस ले सकते हैं या आवेदन को डिलीट कर नए विकल्पों के साथ फिर से आवेदन कर सकते हैं। जो शिक्षक अपने पूर्व चयनित कारण या प्राथमिकता को बदलना चाहते हैं, वे भी नया आवेदन कर सकते हैं। इन सभी आवेदनों पर द्वितीय चरण में जिलों की रिक्तियों और छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर विचार किया जाएगा।


शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन जिलों में छात्र-शिक्षक अनुपात औसत से अधिक है, वहां के लिए यदि कोई शिक्षक विकल्प देता है, तो उस पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा। ये जिले हैं, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, अररिया, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, बांका, जमुई, किशनगंज, लखीसराय, भागलपुर और मधुबनी।