कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सरकार ने किया रिकार्ड तोड़ खर्च, विकास योजनाओं की रफ्तार हुई तेज: सम्राट चौधरी
03-Apr-2025 11:05 AM
Bihar Teacher News: बिहार के करीब 32 हजार शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इन शिक्षकों को पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं मिल सकी है। तीन महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण अब इन शिक्षकों की हालत खराब होने लगी है। ये सभी नियोजित शिक्षक फर्स्ट फेज की सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद विशिष्ट शिक्षक बने थे। शिक्षा विभाग द्वारा लगातार समीक्षा करने के बावजूद अभी तक शत प्रतिशत विशिष्ट शिक्षकों को वेतन नहीं मिल सका है।
दरअसल, बिहार में पहले चरण की सक्षमता परीक्षा पास कर नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने टीचर की संख्या 1 लाख 72 हजार से अधिक है। 1 जनवरी 2025 के प्रभाव से इन सभी शिक्षकों को नए वेतनमान का लाभ देना था लेकिन विभाग द्वारा लगातार समीक्षा के बावजूद अब भी पहले चरण में नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बने करीब 32 हजार शिक्षकों को तीन महीने से वेतन नहीं मिल सका है।
1 लाख 72 हजार शिक्षकों में से करीब डेढ़ लाख विशिष्ट शिक्षकों को नए वेतनमान के अनुसार सैलरी देने की सभी प्रक्रिया पूरी कर जिलों को आदेश जारी किया गया है। इसमें से एक लाख चालीस हजार शिक्षकों के वेतन का भुगतान भी किया जा चुका है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। वहीं दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के सैलरी से संबंधित कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने कहा है कि विशिष्ट शिक्षकों को जल्द से जल्द प्रान नंबर आवंटित किया जाए। विशिष्ट शिक्षकों का डाटा HRMS पोर्टल के जरिए ऑन बोर्डिंग करने का काम विभाग के स्तर से किया जाएगा। दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षक्षों की संख्या 65 हजार है। इससे पहले एक लाख 72 हजार नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक के तौर पर अपना योगदान कर चुके हैं। इनमें से करीब 32 हजार शिक्षकों को अबतक पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिल सका है, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक हालात बिगड़ने लगे हैं।