ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक

Bihar के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर: स्मार्ट मीटर वालों को भी 125 यूनिट मुफ्त मिलेगी, सब्सिडी भी रहेगा, जानिये कितना होगा फायदा?

बिहार के 60 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को भी अब 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। रिचार्ज की जरूरत नहीं, सब्सिडी भी पहले जैसी मिलेगी। योजना 1 अगस्त से लागू होगी, लेकिन जुलाई के बिल में दिखने लगेगा फायदा।

Bihar

21-Jul-2025 06:34 PM

By FIRST BIHAR EXCLUSIVE

PATNA (125 unit free electricity in bihar):  बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी बड़ी खबर है। राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना के तहत अब स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को पहले 125 यूनिट के लिए कोई रिचार्ज नहीं करना होगा. हालांकि, 125 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर रिचार्ज करना अनिवार्य होगा. आप आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि 125 यूनिट फ्री बिजली का स्मार्ट मीटर वालों को कितना फायदा होगा. 


ऊर्जा विभाग के मुताबिक, बिहार में करीब 60 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 जुलाई को इस योजना की घोषणा की थी, जिसे 18 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी. यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, लेकिन जुलाई महीने के बिल में इसका लाभ मिलने लगेगा.


जुलाई के रिचार्ज का बैलेंस अगस्त में दिखेगा

जो उपभोक्ता जुलाई महीने में पहले ही रिचार्ज कर चुके हैं, उनके खाते में 125 यूनिट का पैसा "बैलेंस" के रूप में जमा कर दिया जाएगा. यह बैलेंस अगस्त में जारी होने वाले ऊर्जा बिल में साफ तौर पर दिखेगा. ऊर्जा विभाग के अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि “उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर किसी उपभोक्ता पर बकाया है, तो उसकी राशि प्रतिदिन के आधार पर काटी जाती रहेगी, और ऐसे मामलों में रिचार्ज करना पड़ेगा।”

कैसे मिलेगा लाभ:

•    अगर किसी उपभोक्ता ने महीने में 200 यूनिट बिजली खर्च की, तो पहले 125 यूनिट मुफ्त माने जाएंगे.

•    शेष 75 यूनिट पर ही उपभोक्ता को रिचार्ज करना होगा, जो मौजूदा सब्सिडी रेट पर ही लागू रहेगा.


क्या होगा बिजली का रेट 

•    शहरी उपभोक्ताओं के लिए पहली 100 यूनिट पर ₹4.12 प्रति यूनिट 

•    100 यूनिट से ऊपर की खपत पर ₹5.52 प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाता है (सरकारी सब्सिडी के बाद)


SMS से मिलेगी जानकारी

उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां उपभोक्ताओं को SMS के जरिए जानकारी देंगी कि उनके अकाउंट में कितनी राशि क्रेडिट की गई है. 


ऊर्जा सचिव का बयान

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा है..“जो उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करते हैं, उन्हें भी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत पहले की तरह सब्सिडी दर पर ही बिजली दी जाएगी. इस योजना से राज्य का हर घरेलू उपभोक्ता कवर होगा, कोई भी परिवार इससे वंचित नहीं रहेगा.”