ब्रेकिंग न्यूज़

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल

Bihar Road Project: बिहार की इन 12 'टूलेन- फोरलेन-सिक्सलेन' पर इसी साल से दौड़ने लगेंगी गाड़ियां, आपके आस-पास की सड़कें भी हैं शामिल, जानें...

Bihar Road Project: बिहार में चुनावी साल के दौरान सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। इस साल 676 किमी लंबाई की सड़कें बनकर तैयार होंगी, जिनकी लागत 13,667 करोड़ रुपये है।

Bihar Road Project,बिहार सड़क निर्माण, पटना-गया फोरलेन, वाराणसी-औरंगाबाद सिक्सलेन, गोपालगंज एलिवेटेड रोड, बिहार इंफ्रास्ट्रक्चर,बिहार,bihar road project,bihar sixlane road,bihar four lane road,patna g

03-Apr-2025 01:04 PM

Bihar Road Project: बिहार में इस वर्ष विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनावी वर्ष में नीतीश सरकार कार्यों को तेजी से निबटा रही है. इस वर्ष दर्जन भर ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर आवागमन शुरू होगा. 676 किमी लंबाई वाले प्रोजेक्ट पर इस साल काम पूरा होकर आवागमन शुरू होने की उम्मीद है. इनकी लागत 13 हजार 667 करोड़ रुपये है. साल 2027 तक राज्य के दूरदराज इलाकों से राजधानी पटना चार घंटे मे पहुंचने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो लक्ष्य तय किया है, उसे प्राप्त करने में आसानी होगी. 

पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण 127.22 किलोमीटर लंबाई में करीब 5519 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. इस सड़क को 30 जून, 2025 तक बनाने की तैयारी है. वहीं ,पटना में सरिस्ताबाद से नाथूपुर तक करीब 3.91 किलोमीटर लंबाई में 96.78 करोड़ की लागत से सड़क 31 दिसंबर, 2025 तक बनाने का लक्ष्य दिया गया है. वाराणसी-औरंगाबाद सिक्सलेन एनएच का 179.78 किलोमीटर लंबाई में 2848 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक निर्माण पूरा होगा. 

औरंगाबाद-चौरदाहा सिक्सलेन का 40 किलोमीटर लंबाई में 552.55 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक निर्माण पूरा होगा. बेगूसराय शहर में फोरलेन एलिवेटेड सड़क का निर्माण 4.26 किलोमीटर लंबाई में 256 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक पूरा होगा. दो लेन पटना के मझौली से चोरहट सड़क का 58.66 किलोमीटर लंबाई में 537 करोड़ रुपये की लागत से 30 जून, 2025 तक निर्माण पूरा होगा. एनएच-227एफ चोरमा-बैरगिनिया सड़क दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ 34.57 किमी लंबाई में 393.11 करोड़ की लागत से 31 दिसंबर, 2025 तक पूरा होगा. एनएच-30 फोरलेन पररिया-मोहनिया का 60.80 किमी लंबाई में 690 करोड़ की लागत से 31 मई, 2025 तक निर्माण पूरा होगा.

गोपालगंज शहर में फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्मण 2.75 किलोमीटर लंबाई में 185 करोड़ रूपये की लागत से 31 मई, 2025 तक पूरा होगा. दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ बकौर-परसरमा-बनवांव-बरियाही सड़क सहित महिषी के लिए कनेक्टिविटी का 39.18 किलोमीटर लंबाई में करीब निर्माण 551.51 करोड़ की लागत से 15 दिसंबर, 2025 तक पूरा होगा.