Bihar News: बिहार में सरकारी चावल की कालाबाजारी, गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब; बोरियों में निकलीं ईंटें Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप India Missile Test: ब्रह्मोस से भी खतरनाक मिसाइल टेस्ट करने जा रहा भारत, दुनिया भर के लिए चेतावनी जारी.. Janmashtami 2025: 16 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्मी, जानिए.... पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने जताई संवेदना Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने जताई संवेदना Bihar News: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा सेब लदा ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान Bihar News: बिहार की हवा से प्रदूषण होगा गायब, सरकार ने उठाया बड़ा कदम Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस
31-Jan-2025 01:31 PM
By Viveka Nand
Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राजद की पोल-पट्टी खोल कर रख दिया. उन्होंने प्रमाण देकर तेजस्वी यादव और राजद से माफी मांगने को कहा है. दरअसल, राजद ने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री के दौरे पर आयोजित भोज पर प्रति प्लेट 6000 रू भुगतान करने का आरोप लगाया था. इसके बाद आज विजय सिन्हा ने प्रमाण जारी कर राजद और तेजस्वी यादव को बैकफुट पर ला दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि मेरे कार्यकाल में जितनी कम राशि प्रति प्लेट भोजन पर खर्च की गई, उतना शायद ही कभी हुई होगी.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद के खुलासे की हवा निकाल दी. बजाप्ता प्रमाण जारी किया. विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के दौरे में भोजन पर हुए भुगतान का प्रमाण सार्वजनिक कर राजद को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि तब 525 रू प्रति प्लेट भोजन का भुगतान किया गया था. 12 जुलाई 2022 को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. विधानसभा परिसर में 1791 व्यक्तियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. इस पर जीएसटी समेत 9 लाख 87 हजार 289 रुपए खर्च हुए थे. बुद्धा कॉलोनी के एक कैटरर को 525 रू ( अतिरिक्त जीएसटी) की दर से राशि का भुगतान किया गया था. बिहार विधानसभा सचिवालय ने 17 अगस्त 2022 को इसकी जानकारी महालेखाकार को दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर राजद के लोग सरकार का पत्र समझना जानते हैं तो यह पत्र देख लें.
वहीं, 21 अक्टूबर 2021 को बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति का आगमन हुआ था. इस उपलक्ष में विधानसभा परिसर में महानुभावों के लिए भोज का आयोजन किया गया था. 1500 लोगों के लिए भोज की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए 8 लाख 26 हजार 875 रू जीएसटी समेत खर्च किए गए थे. विधानसभा सचिवालय ने 23 नवंबर 2021 को इसकी जानकारी महालेखाकार को दी थी.
तेजस्वी अब राजद का लालटेन बुझायेंगे
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने खुलासा करते हुए तेजस्वी यादव गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बेलगाम, गैर जिम्मेदार शहजादे की तरह आचरण करते हैं. उनके पासन तथ्य है ना तर्क ही. तेजस्वी यादव के साथ परेशानी यह कि उन्होंने आज तक गंभीरता से कोई काम नहीं किया. अपनी शिक्षा पूरी नहीं की, क्रिकेट खेलने गए, वहां भी जीरो पर आउट हो गए .अब राजनीति में आए हैं. ऐसे में राजद का लालटेन भी बुझा कर ही जाएंगे. मैं कह देना चाहता हूं..मुंह में सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, आप कितना भी भौकाल बना लें, जनता के बीच आप नेता नहीं बन पाएंगे.
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव और राजद ने बिहार विधानसभा में भोजन का मुद्दा उठाए थे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भोजन को लेकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई थी. मेरे पास कागजात हैं, 525 रुपए प्लेट की दर से भुगतान हुआ, कागज मेरे पास है. विधानसभा में शायद इससे कम मूल्य पर कभी भोजन का दर रहा हो. तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी भावना जैसी रहती है, उसे इसी तरह का वक्तव्य निकलता है. ₹600 से भी कम का प्लेट भुगतान किया गया और बात ₹6000 प्लेट की कर रहे. ऐसे में तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए.