ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

Bihar News: चार निजी कंपनियों ने पीरपैंती पावर प्रोजेक्ट में दिखाई रुचि, बिहार में स्थापित होंगी 800 मेगावाट की तीन यूनिटें

Bihar News: बिहार के भागलपुर के पीरपैंती में राज्य का पहला निजी निवेश आधारित थर्मल पावर प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अदानी, जेएसडब्ल्यू, टॉरेंट और बजाज समूह की कंपनियों ने दिखाई रुचि।

Bihar News

27-Jun-2025 07:13 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: बिहार में भागलपुर के पास पीरपैंती में थर्मल पावर प्रोजेक्ट तैयार होने जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि पूरी तरह से निजी क्षेत्र के निवेश से तैयार होने वाला यह पहला प्रोजेक्ट है, जिसे राज्य सरकार अपने स्तर पर विकसित करवा रही है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ऊर्जा क्षेत्र की चार बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इसमें अदानी पावर, जेएसडब्लू इनर्जी, टॉरेंट पावर और बजाज समूह की ललित पावर कंपनी शामिल हैं। 


टेंडर की तमाम प्रक्रियाओं को पूरी करके अंतिम रूप से सफल होने वाली इनमें किसी एक कंपनी का चयन होगा। विभाग से प्राप्त सूचना के मुताबिक, 2 जुलाई तक बिड दस्तावेजों की बिक्री की अंतिम तारीख रखी गई है। 11 जुलाई को तकनीकी और 16 जुलाई को वित्तीय बिड खोलने की तारीख रखी गई है। दोनों चरणों में उपर्युक्त कंपनी का चयन होने के बाद 30 दिनों के अंदर लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) या कार्य शुरू करने का अधिकार पत्र जारी कर दिया जाएगा। विभाग के स्तर से 17 जून को निविदा से संबंधित आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ई-बिडिंग के माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून थी। 


इस प्रोजेक्ट में 800 मेगावॉट क्षमता के तीन प्लांट यानी कुल 2400 मेगावॉट क्षमता के प्लांट स्थापित किए जाएंगे। पीरपैंती में इस प्रोजेक्ट के लिए 1203 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। इसकी नोडल एजेंसी बिहार स्टेट पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) बनाई गई है। इस वर्ष 4 फरवरी को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसे विकसित करने से संबंधित प्रस्ताव पर अंतिम तौर से मुहर लगी थी। 


इस पॉवर प्लांट को समुचित तरीके से संचालित करने के लिए प्रति वर्ष 10.43 मीलियन टन कोयला की आवश्यता पड़ेगी। कोयले की निरंतर आपूर्ति के लिए पास में मौजूद इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड (ईसीएल) के एक कोल ब्लॉक को भी लिंक कर दिया गया है। जबकि 60 क्यूसेक पानी की आपूर्ति के लिए गंगा नदी से लिंक देने के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। इस पर राज्य सरकार को सहमति देनी है।


पीरपैंती पॉवर प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली बिहार की दोनों पॉवर कंपनियों उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड को सप्लाइ की जाएगी। यहां से उत्पन्न होने वाली अतिरिक्त ऊर्जा को सीधे खुले बाजार में भी बेचा जाएगा। अतिरिक्त बिजली उत्पन्न होने से सूबे में कृषि और उद्योग के क्षेत्र को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी।