ब्रेकिंग न्यूज़

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल

Bihar News: 2 आत्महत्या से पटना में मची सनसनी, सुसाइड लेटर बरामद होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: जिंदगी इतनी कठिन हो चली है कि अब मौत ही छात्र-छात्राओं को बेहतर विकल्प लगने लगी है. ताजा मामलों में एक ओर जहाँ एक छात्रा ने खुद को ख़त्म कर लिया है तो दूसरी ओर एक युवक ने भी खौफनाक कदम उठा लिया.

Bihar News

03-Apr-2025 03:02 PM

Bihar News: पटना के कदमकुआं इलाके में आत्महत्या की 2 घटनाओं ने सनसनी मचाकर रख दी है. इसमें से पहली घटना मछुआटोली इलाके की बताई जा रही है. जहाँ एक लड़की का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकती हुई मिली है. लड़की का नाम कोमल रानी है, जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष है.


जबकि दूसरी घटना मुसल्लहपुर इलाके के नाथू लेन की है, जहाँ एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार ये दोनों ही मामले आत्महत्या के प्रतीत हो रहे हैं. कोमल रानी के बारे में स्थानीय लोग कहते हैं कि वह काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी. वह नालंदा जिले की रहने वाली थी और कई बार परिजन उसे डॉक्टरों के पास भी लेकर जा चुके हैं, साथ ही उसे ठीक करने के लिए झाड़फूक का भी सहारा लिया जा चुका है. 


संभवतः बुधवार की रात उसने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस ने इस मामले में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकरी के अनुसार 3 वर्ष पूर्व इस छात्रा की एक सहेली ने भी प्रतियोगी परीक्षा में असफल होने के बाद अपनी जान दे दी थी. इसके बाद से ही कोमल मानसिक रूप से सही नहीं चल रही थी. 


मरने से पहले कोमल ने एक सुसाइड लेटर भी छोड़ा है, जिसमें वह लिखती है कि “मैं अपनी इक्षा से आत्महत्या करने जा रही, इसमें किसी का भी कोई दोष नहीं है”. दूसरी घटना में मिली जानकारी के अनुसार युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद को मौत के हवाले कर दिया है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. कदमकुआं की पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.