साली की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को जीजा ने सिखाया सबक, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया हमला, दूसरे का पैर तोड़ डाला अपने होने वाले दामाद के साथ मां फरार, बेटी की शादी के 9 दिन पहले सारा गहना और कैश लेकर भागी बिहार के गांवों में स्मार्ट मीटर के लिए बिजली कंपनी का नया प्लान: पहले मुखिया और सरपंच के घर लगाए जाएंगे मीटर Success story :जर्मनी की मोटी सैलरी छोड़ गांव में शुरू किया कारोबार, आज सालाना कमा रहे हैं 1 करोड़ रुपये सुपौल में पूर्व मुखिया की दबंगई: रिटायर्ड फौजी के घर पर चलाया बुलडोजर बिहार में मठ-मंदिरों की जमीनों की अवैध बिक्री, 18 जिलों ने अभी तक नहीं दिया रिकॉर्ड सीतामढ़ी महिला थाने में कराई गई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिस वाले बने बाराती Nira Promotion Scheme : बिहार सरकार अब करेगी ताड़ के पेड़ों और लबनी की गिनती, पेड़ मालिकों का बनाया जाएगा डेटाबेस Bihar Teacher News: बिहार के 110 शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन पटना में स्कॉर्पियो से 24.29 लाख नकद और शराब बरामद,एक बिल्डर गिरफ्तार, दो फरार
07-Apr-2025 04:39 PM
Bihar News: हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन इन दिनों तिरुपति के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और दक्षिण भारत में मजबूती को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम (से.) गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की पार्टी है। इसका गठन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री आदरणीय जीतन राम मांझी ने किया, जो समाज के सबसे निचले पायदान से उठकर राजनीति में आए और समाज के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी।
डॉ. सुमन ने कहा कि हम (से.) का उद्देश्य है – समाज के अंतिम व्यक्ति तक संवैधानिक अधिकार, समानता और राजनीतिक भागीदारी को पहुंचाना। यही हमारी लड़ाई है और यही हमारी प्रतिबद्धता है। हमारी पार्टी के नाम में ‘सेक्युलर’ शब्द केवल प्रतीक नहीं, हमारे मूल विचारों का हिस्सा है।उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और सवर्ण – सभी वर्गों का समर्थन हम (से.) को मिल रहा है, और यही हमारी ताकत है।दक्षिण भारत में पार्टी विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि पहले लगता था कि भाषाई बाधाएं हमें रोकेंगी, लेकिन अब स्पष्ट है कि लैंग्वेज कोई बैरियर नहीं है। हमारे मुद्दे, हमारी सोच और हमारे संघर्ष की भावना सब जगह एक जैसी है – गरीबों को मंच देना, न्याय और बराबरी दिलाना ही हमारा लक्ष्य है।
डॉ. सुमन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी को मजबूत करें, संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय बनाएं। उन्होंने कहा कि हम (से.) जनता की आवाज को सड़क से संसद तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था.. सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से बेहद उत्साहित दिखे और सबने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया...
बैठक में हजारों कार्यकर्ताओं के अलावा हम (से.) के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण, आंध्रप्रदेश अध्यक्ष सुवर्णा राजू, प्रधान महासचिव मो. रफीक, उपाध्यक्ष एस. खदर वली, संगठन प्रभारी विनोद कुमार, शेकरा, विजय कुमार, असगर वली, सुमन कुमार, आकाश कुमार, आदि भी मौजूद रहे।