ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

Bihar News: सरकारी सेवा उपलब्ध कराने में यह जिला अव्वल, लिस्ट में देखिए किसको मिला है कौन सा स्थान

Bihar News: बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम में इन जिलों को मिला पहला स्थान, बांका दूसरे और बक्सर ने भी किया कमाल। देखें बिहार के जिलों की पूरी रैंकिंग.. किसे मिला है कौन सा स्थान..

Bihar News

18-Jul-2025 02:08 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने में भागलपुर और जहानाबाद जिले संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन ने जिलों की रैंकिंग जारी की है। जिसमें भागलपुर को 9.995 अंक मिले हैं। इस मामले में बांका जिला दूसरे और बक्सर तीसरे स्थान पर है। इस रैंकिंग में जिलों का मूल्यांकन आवेदनों के निष्पादन, समयबद्धता और सेवा की गुणवत्ता जैसे मानकों पर किया गया है।


जानकारी के मुताबिक भागलपुर में अब तक 52 लाख 85 हजार 960 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 52 लाख 83 हजार 163 (99.95%) का निष्पादन किया जा चुका है। जून में 1 लाख 35 हजार 971 आवेदनों में से 1 लाख 35 हजार 969 नियत समय के भीतर पूरे किए गए, जिसके लिए जिले को 30 में 30 अंक मिले हैं। प्रमाणपत्र सत्यापन और अपील निष्पादन में भी भागलपुर को पूरे 10 अंक प्राप्त हुए हैं। उधर जहानाबाद ने भी समान प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है, जबकि बांका को 9.995 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला है। 


इस रैंकिंग में सुपौल चौथे, खगड़िया पांचवें, मधेपुरा दसवें, जमुई 11वें, पटना 13वें, पूर्णिया 16वें, सहरसा 17वें, मुजफ्फरपुर 19वें, लखीसराय 20वें, कटिहार 24वें और मुंगेर 25वें स्थान पर हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी राशिद कलीम अंसारी ने बताया है कि रैंकिंग का उद्देश्य जिलों में पारदर्शी और समयबद्ध सेवा वितरण को बढ़ावा देना है। आगे कम रैंकिंग वाले जिलों के अधिकारियों से जवाब-तलब भी किया जाएगा।


यह रैंकिंग बिहार सरकार की जन-केंद्रित सेवाओं को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को अच्छे से दर्शाती है। साथ ही भागलपुर और जहानाबाद का शीर्ष प्रदर्शन अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा है। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन ने सभी जिलों से अपील की है कि वे RTPS के तहत सेवाओं को और तेजी से लागू करें, ताकि आम लोगों को बिना देरी के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।


जिलों की RTPS रैंकिंग लिस्ट (2025)

1. भागलपुर, जहानाबाद (9.995 अंक)  

2. बांका (9.995 अंक)  

3. बक्सर  

4. सुपौल  

5. खगड़िया  

10. मधेपुरा  

11. जमुई  

13. पटना  

16. पूर्णिया  

17. सहरसा  

19. मुजफ्फरपुर  

20. लखीसराय  

24. कटिहार  

25. मुंगेर