पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी BIHAR: अब कैमूर की जंगलों में गूजेंगी दहाड़!..टाईगर रिजर्व बनाने की मंत्री ने दी मंजूरी Bihar Crime News: अपहरण के बाद युवक की हत्या से हड़कंप, 7 दिन बाद गंडक नदी से शव मिलने से सनसनी Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
05-May-2025 09:58 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार में लॉजिस्टिक्स और खाद्यान्न परिवहन को नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत तीन नए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल खोलने की योजना है। खगड़िया के पसराहा स्टेशन पर सोनपुर रेल मंडल का तीसरा टर्मिनल 3 मई 2025 को शुरू हो चुका है, जबकि सिलौत, चकसिकंदर और तुर्की रेलवे स्टेशनों पर भी जल्द टर्मिनल खोले जाएंगे। इस पहल से न केवल परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
पसराहा स्टेशन पर शुरू हुए इस टर्मिनल का संचालन लीप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और रेलवे के बीच औपचारिक समझौते के तहत किया जा रहा है। सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि यह टर्मिनल 12,500 मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता के साथ तैयार किया गया है। अनुमान है कि भारतीय खाद्य निगम के लिए हर महीने 25 से 30 रैक खाद्यान्न का परिवहन इस टर्मिनल से होगा। इससे खाद्य आपूर्ति शृंखला को मजबूती मिलेगी और क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा को समर्थन मिलेगा।
इसके उद्घाटन समारोह में लीप इंडिया की ओर से उप महाप्रबंधक पी श्रीनिवासन और डिप्टी मैनेजर एकलाख उल रहमान के साथ-साथ रेलवे की ओर से सीनियर डीसीएम सोनपुर मौजूद थे। सीनियर डीसीएम ने कहा कि यह टर्मिनल आधुनिक परिवहन सुविधाएं प्रदान करेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।
सोनपुर रेल मंडल के सिलौत, चकसिकंदर और तुर्की स्टेशनों पर भी गति शक्ति कार्गो टर्मिनल स्थापित करने की तैयारी चल रही है। हालांकि, इन टर्मिनलों के निर्माण और संचालन की समयसीमा या भंडारण क्षमता की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। इन टर्मिनलों के शुरू होने से स्थानीय स्तर पर लॉजिस्टिक्स व्यवस्था और सशक्त होगी, जिससे क्षेत्र में माल परिवहन तेज और कुशल होगा।
ख़ुशी की बात यह भी है कि इन टर्मिनलों के शुरू होने से करीब 1000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसमें टर्मिनल के संचालन, लोडिंग-अनलोडिंग, सुरक्षा, और अन्य संबद्ध कार्यों में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस बात में कोई शक नहीं कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी मदद करेगी।