ब्रेकिंग न्यूज़

INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद

Bihar News: क्राइम पर बिहार DGP का तगड़ा प्रहार, 2 दिन में धराए 1196 अपराधी; वसूला गया लाखों का जुर्माना

Bihar News: बिहार पुलिस ने DGP विनय कुमार के नेतृत्व में 28-29 जून 2025 को 1196 अपराधियों को पकड़ा है। अवैध शराब, हथियार और मिनी गन फैक्ट्री का भी किया गया भंडाफोड़। 96 लाख से अधिक वसूला गया जुर्माना।

Bihar News

01-Jul-2025 03:16 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस ने 28-29 जून को एक व्यापक अभियान चलाया, जिसमें 1196 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर शुरू इस दो दिवसीय अभियान में पुलिस ने न केवल वाहन चेकिंग और वारंटियों की धरपकड़ की है बल्कि अवैध शराब, हथियार तस्करी और एक मिनी गन फैक्ट्री का भी पर्दाफाश किया है।


इस अभियान में 58,459 वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और दस्तावेजों की कमी के चलते 6,713 वाहनों से कुल 96.22 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 64 वाहन जब्त भी किए गए। पुलिस ने फरार अपराधियों पर भी इस दौरान कड़ा शिकंजा कसा और 683 वांछित अभियुक्तों के साथ 513 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला स्तर पर गुप्त सूचनाओं और सक्रिय निगरानी के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली।


इसके अलावा अवैध शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार पर भी पुलिस ने करारा प्रहार किया है। इस अभियान के दौरान 3,189 लीटर देशी शराब, 10,202 लीटर विदेशी शराब, 1,660 लीटर जावा महुआ और 1,005 लीटर स्पिरिट जब्त किया गया है। इसके साथ ही 2,000 लीटर कफ सिरप और 240 ग्राम स्मैक भी बरामद हुआ।


साथ ही हथियार तस्करी के खिलाफ भी पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। छह देशी हथियार, तीन मैगजीन, 22 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। सबसे बड़ी उपलब्धि नवगछिया जिले में रही, जहां पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जो लंबे समय से अवैध रूप से हथियार बना रही थी। पटना, गया और मोतिहारी जैसे जिलों में भी अवैध हथियारों की उल्लेखनीय बरामदगी हुई है। यह अभियान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।