ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नैनीताल गए बिहार के युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका; सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन Bihar News: नैनीताल गए बिहार के युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका; सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन Bihar Crime News: सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से सनसनी, चाकू गोदकर हत्या की आशंका Bihar Road Accident: पिकअप वैन से टकराई बीजेपी विधायक की गाड़ी, हादसे में बाल-बाल बची जान बिहार में घूसखोरी का वीडियो वायरल: चंद रुपयों के लिए बेच दिया ईमान, बुजुर्ग महिला से रिश्वत लेते दिखा कचहरी सचिव बिहार में घूसखोरी का वीडियो वायरल: चंद रुपयों के लिए बेच दिया ईमान, बुजुर्ग महिला से रिश्वत लेते दिखा कचहरी सचिव Bihar Crime News: मोकामा रंगदारी मामले में कुख्यात अपराधी राजीव गोप गिरफ्तार, 22 मामलों का है आरोपी; लल्लू मुखिया से जुड़े तार Bihar Crime News: मोकामा रंगदारी मामले में कुख्यात अपराधी राजीव गोप गिरफ्तार, 22 मामलों का है आरोपी; लल्लू मुखिया से जुड़े तार The Kerala Story 2 : अभी नहीं तो कभी नहीं...' रिलीज हुआ टीजर, इस बार झकझोर देगी कहानी; इन नए चेहरों को भी मिली जगह बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: पुलिस जीप से टकराई बुलेट, SSB जवान समेत दो दोस्तों की मौत

Bihar News: बिजली उत्पादन का हब बनेगा बिहार का यह जिला, अडानी ग्रुप करने जा रहा बड़ा निवेश; विकास की यात्रा का बनेगा सारथी

Bihar News: भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड में अदाणी समूह 2400 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाएगा, जिससे रोजगार, औद्योगिक विकास और बिहार की ऊर्जा क्षमता को नई मजबूती मिलेगी।

Bihar News

30-Jan-2026 02:03 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड में अदाणी समूह का 2400 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्राधिकारी शंभुनाथ झा की अध्यक्षता में पर्यावरणीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हाथ उठाकर परियोजना के समर्थन में अपनी सहमति प्रदान की।


यह जन सुनवाई बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, सामाजिक प्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि पॉवर प्लांट की स्थापना से क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। 


वहीं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से पीरपैंती रोजगार का पॉवर हाउस बनेगा और युवाओं को काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, यह परियोजना न केवल पीरपैंती बल्कि पूरे बिहार की औद्योगिक और आर्थिक विकास यात्रा को गति देगी। 


इस अवसर पर अदाणी समूह के वरीय पर्यावरण पदाधिकारी आरएन शुक्ला ने पावर प्लांट की स्थापना से जुड़ी तकनीकी जानकारी साझा की और पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जाने वाले उपायों की विस्तृत जानकारी दी। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पर्यावरण सुरक्षा, स्थानीय रोजगार और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की अपेक्षा जताई, जिस पर परियोजना प्रबंधन की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया। 


संबोधित करने वालों में प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी, मुखिया अरविन्द साह, पूर्व विधायक रामविलास पासवान, समाजसेवी मुन्ना सिंह, मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झुम्पा, मो. अयाज, जमीनदाता सुशील सिंह, सरपंच बरुण गोस्वामी, मुखिया पीरपैंती गुलफसां परवीन, बबली कुमारी, सपना कुमारी आदि शामिल हैं। इस मौके पर एसडीएम कहलगांव केसी गुप्ता, एएसपी पंकज कुमार, सीओ चन्द्रशेखर कुमार, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, एसएचओ नीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।