ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

बिहार में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर बड़ी कार्रवाई: तत्कालीन विधायक बीमा भारती समेत 4 को नोटिस, MLA सुदर्शन कुमार पर भी गिरेगी गाज

बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच तेज हो गई है। आर्थिक अपराध इकाई ने पूर्व विधायक बीमा भारती सहित 4 को नोटिस भेजा है। विधायक सुदर्शन कुमार की भी भूमिका की जांच हो रही है। आरोप है कि विधानसभा में वोट के बदले करोड़ों रुपये और पद की पेशकश

BIHAR

14-Jul-2025 09:41 PM

By First Bihar

PATNA: पिछले साल नीतीश कुमार के पालाबदल कर बीजेपी के साथ जाने के बाद जेडीयू विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने जांच तेज कर दिया है. पुलिस ने जेडीयू की तत्कालीन विधायक बीमा भारती  समेत 4 लोगों को नोटिस भेजा है. बीमा भारती पर मोटी रकम लेने का आरोप है. वहीं, इस मामले में शेखपुरा से जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार पर शिकंजा कस रहा है.


बता दें कि पिछले साल जनवरी में नीतीश कुमार ने आरजेडी से पल्ला झाड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद नई सरकार के विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर पैसे का खेल होने का आरोप लगा था. इस मामले में जदयू विधायक सुधांशु कुमार ने  11 फरवरी 2024 को पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में जदयू विधायक ने आरोप लगाया था कि कई एनडीए विधायकों को महागठबंधन के पक्ष में वोट दिलाने के लिए मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिया गया था. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केस को आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओयू को ट्रांसफर कर दिया गया था.


बीमा भारती समेत चार को नोटिस

विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश मामले में आर्थिक अपराध इकाई की जांच जारी है. ईओयू ने  इस मामले में पूर्व विधायक और आरजेडी नेत्री बीमा भारती समेत चार लोगों को नोटिस भेजा है. इन सबों को पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में 21 जुलाई को बुलाया गया है. पूर्व विधायक बीमा भारती के अलावा संजय पटेल, प्रमोद कुमार और सनी कुमार को ईओयू ने नोटिस जारी किया है. 


एक औऱ जेडीयू विधायक को नोटिस की तैयारी

ईओयू सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जेडीयू के एक और विधायक सुदर्शन कुमार को भी नोटिस भेजा जा सकता है. दरअसल, ईओयू ने विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले में 25 जून को मामले के आरोपी इंजीनियर सुनील कुमार से लंबी पूछताछ की थी. इंजीनियर सुनील कुमार  पर विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए पैसे देने का आरोप लगा है. सुनील कुमार को तेजस्वी यादव का करीबी बताया जा रहा है. ईओयू के पास जो सबूत मौजूद हैं, उनमें  विधायकों के खरीद-फरोख्त में बालू माफियाओं से मिलने वाले पैसों के इस्तेमाल की बात भी सामने आयी है.


ईओयू द्वारा विधायक खरीद मामले में ई सुनील से हुई पूछताछ में एक बालू कारोबारी आलोक यादव का नाम सामने आया था. ईओयू सूत्रों के मुताबिक आलोक यादव के जरिये विधायक सुदर्शन कुमार को मैनेज करने की कोशिश की गयी थी. आलोक यादव भी इंजीनियर सुनील का बेहद करीबी बताया जा रहा है. ईओयू  ने आलोक यादव और विधायक सुदर्शन कुमार के कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की  है . दोनों के बीच हुए वाट्सअप कॉल को भी डिकोड किया गया है. जो जानकारी है उसके मुताबिक आलोक यादव ने 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान विधायक सुदर्शन कुमार के पेट्रोल पंप के अकाउंट में काफी मोटी राशि भेजी थी. उस लेन देन की भी जांच की गयी है. ईओयू इस मामले में पूछताछ के लिए आरजेडी नेता ई सुनील को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है. ईओयू की जांच में जेडीयू के दो और विधायकों के बारे में सबूत मिले हैं. उन सब को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.